दमोह के थाना कुम्हारी पुलिस को बड़ी सफलता, बरामद की चोरी गई सभी 08 भैंसें, 02 आरोपी गिरफ्तार
दमोह पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह के निर्देशन तथा एसडीओपी हटा के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी कुम्हारी उन्नि. बृजेश पाण्डेय और उनकी पुलिस टीम ने ग्राम सगौनी से दिनांक 03.07.25 को चोरी हुई 08 भैंसों को थाना कुम्हारी पुलिस द्वारा बरामद कर लिया है। इस संबंध में अपराध क्रमांक 108/25 धारा 331(4),305(ए) बीएनएमएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।
घटना: थाना कुम्हारी के ग्राम सगौनी में दिनांक 03.07.25 को प्राथी जुगल यादव की सार (मवेशियों को बांधने का स्थान) से 08 भैंसें चोरी हो गई थीं।
अभियुक्त:
* शहजाद खान पिता सलीम खान, उम्र 29 वर्ष, निवासी ग्राम पिपरिया चम्पात, थाना दमोह देहात
* नरेन्द्र पिता बालमुकुंद वाल्मीकि, उम्र 32 वर्ष, निवासी वार्ड क्र. 04 गड़रौयौ मोहल्ला दमोह
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
बरामदगी: चोरी गई सभी 08 भैंसें, जिनकी कीमत करीब 200000/- रुपये है, बरामद कर ली गई हैं।
सराहनीय कार्य करने वाले कर्मी/नाम:
उन्नि. बृजेश कुमार पाण्डेय, सउनि. गोविंद सिंह, प्र.आर.10 सोरन्ट, आर.644 राजेश कुमार, आर.134 बलवंत लोधी, आर.132 रमाकांत साहू, आर.731 रामबहादुर और से.262 प्रीतम सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।