Home » लाइफस्टाइल » *जबलपुर पशु चिकित्सा महाविघालय की टीम जैविक हाट बाजार पहुंची*

*जबलपुर पशु चिकित्सा महाविघालय की टीम जैविक हाट बाजार पहुंची*

*जबलपुर पशु चिकित्सा महाविघालय की टीम जैविक हाट बाजार पहुंची*

दमोह/जैविक/प्राकृतिक खेती उत्पाद हाट बाजार में आज जबलपुर पशु चिकित्सा महाविघालय के चिकित्सकों के साथ दल ने अवलोकन किया। दमोह नगर में आयोजित 37 जैविक हाट बाजार में पहंुचकर इन सभी ने प्रशंसा करते हुुये कहा कि दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर का यह अभिनव प्रयास है। इससे जहां जैविक उत्पादकों को प्रोत्साहन मिल रहा है वहीं आम नागरिकों के लिये जहर मुक्त खाद्य पदार्थ मिल रहे हैं। जबलपुर पशु चिकित्सा महाविघालय की चिकित्सक डा.रूचि सिंह ने बताया कि दमोह में कृषि विज्ञान केन्द्र में प्रशिक्षण लेने हमारा दल आया हुआ है। हमारे साथ मधुमक्खी पालक भी आये हुये हैं। जैविक हाट बाजार की जानकारी मिलने पर आये तो देखा तो बहुत अच्छा लगा। उन्होने किसान रमेश यादव से संवाद किया एवं के्रता एवं विक्रेताओं से भी संवाद किया। इसी क्रम में डिंडोरी से आये हुये जैविक खेती विशेषज्ञ एवं भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहु ने बताया कि यहां आकर मन में काफी प्रसन्नता हो रही है। दमोह के कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने जैविक हाट बाजार का शुभारंभ कराया है हम सभी मिलकर डिंडोरी में कलेक्टर से मिलकर इस प्रकार की शुरूआत करायेंगे। उन्होने बताया कि जितना जहर हम रसायनिक उर्वरकों एवं कीट नाशकों के माध्यम से रोज खा रहे हैं अगर एक साथ एक बर्ष की मात्रा सेवन कर लें तो मौत हो जायेगी। उन्होने कहा कि हमें जैविक उत्पाद को प्रोत्साहित करना और सेवन करना चाहिये। यह बीमारियों से छुटकारा दिलाता है और हमारी आयु को भी बढाता है। इस अवसर पर कृषि विज्ञान दमोह के डा.मनोज पटेल ने आयोजन के प्रयोजन के बार में बताया। एक विशेष बस के माध्यम से जैविक हाट बाजार पहुंचे जबलपुर पशु चिकित्सा महाविघालय एवं किसानों की टीम ने काफी समय यहां बिताया। किसानों से संवाद एवं अनुभव भी साझा किये एवं उत्पाद भी खरीदे।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This

Recent Post