*जंगली जानवर ने भैंस चरवाहा पर किया हमला, वन विभाग ने दी आर्थिक सहायता राशि*
दमोह रविवार को जंगली जानवर तेंदुआ या वाघ के हमले से गंभीर रूप से घायल दमोह जिला अस्पताल आए जेहर सिंह यादव पटीकला सिमरिया जिला पन्ना का इलाज दमोह
जिला अस्पताल में जारी है. वन मंडल अधिकारी दमोह ईश्वर जरांडे व और वन मंडल अधिकारी दक्षिण पन्ना के निर्देशन में परिक्षेत्र मोहंद्रा के वनरक्षक रामकृपाल अहिरवार ने
दमोह जिला अस्पताल पहुंचकर घायल के बारे में जानकारी ली, तत्काल ही वन विभाग द्वारा 5000 रूपये की राशि दी गई, साथ ही बेहतर इलाज कराने की सलाह दी l