Home » राजनीति » विधायक हटा श्रीमती खटीक ने लगभग 500 से अधिक किसानों को बीज मिनीकिट का किया वितरण

विधायक हटा श्रीमती खटीक ने लगभग 500 से अधिक किसानों को बीज मिनीकिट का किया वितरण

विधायक हटा श्रीमती खटीक ने लगभग 500 से अधिक किसानों को बीज मिनीकिट का किया वितरण

किसान बंधुओं को बीज उपचार, मृदा परीक्षण, पराली प्रबंधन,नैनो डीएपी एवं नैनो यूरिया के उपयोग की दी गई सलाह

दमोह विधायक हटा उमादेवी लालचंद खटीक ने पटेरा में उड़द का बीज 500 से अधिक किसानों को नि:शुल्क वितरित किया। उन्होंने कहा किसान भाई ये आपको उच्च गुणवत्ता का बीज दिया जा रहा हैं। इसका उपयोग कर आप खेती करें और बीज बना कर दूसरे किसानों को भी दे।

इस दौरान बीज उपचार, डीएपी, नैनो डीएपी, नैनो यूरिया, प्राकृतिक खेती एवं नरवाई प्रबन्धन के बारे में किसानों को जानकारी दी गई, इस अवसर पर बद्री पटैल, सुशील शर्मा, अनुविभागीय कृषि अधिकारी जे. एल. प्रजापति, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी डी. के साहू, विकासखंड तकनीकी प्रबंधक आत्मा शैलेंद्र पौराणिक, समस्त कृषि विस्तार अधिकारी पटेरा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, किसान बंधु मौजूद रहे।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This