बारिश के मौसम में नदी, नाले, तालाब, झरनों के पास जाने से बचे, ऐसी जगहो पर जाना खतरनाक हो सकता है-कलेक्टर कोचर
दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने जिलेवासियों से कहा है वर्षा ऋतु में जब नदी नाले बहुत उफान पर होते है और झरने काफी जगह बहने लगते है तो ऐसी स्थिति में पर्यटन की दृष्टि से कई लोग वहाँ पर अनायास घूमने के लिए चले जाते है और ऐसी स्थिति में कई बार ऐसी घटनाएं जैसे कि किसी का पैर फिसल गया और गहरी घाटी में गिर गए या नदी, तालाब में डूब गए। ऐसी घटनाएं हो जाती है तो इस सिलसिले में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया, सभी एस. डी.एम को अधिकृत किया गया है, कि वह ऐसी जगहों को चिन्हित करें और वहाँ पर चेतावनी बोर्ड भी लगाए और लोगों को आदेशित करें कि ऐसी जगहों पर जाना खतरनाक हो सकता है, उन्होनें कहा है सभी से आग्रह यह है कि बारिश के दिनों में खास तौर से अगले 2-3 महीने सतर्क रहे, इस समय में किसी नहर, नाले, नदी, तालाब, झरने, वाटरफॉल जाना सुरक्षा और जानमाल की रक्षा की दृष्टि से उचित नहीं है।
कलेक्टर कोचर ने कहा जब नदी पर बने पुल या रपटे के ऊपर से पानी बहता है तो उसमें सभी लोग ध्यान रखें कि वाहन या स्वयं दोनों पार ना करें, पानी उतर जाने दें तभी पार करें, अभी जिले में इस तरह की स्थितियां उत्पन्न नहीं हुई है, लेकिन भविष्य में इंकार नहीं किया जा सकता है, इसीलिए दोनों प्रकार की सावधानी सभी को रखने की बहुत आवश्यकता है और यदि प्रतिबंधात्मक कार्रवाई का कोई उल्लंघन करता है तो फिर उसके खिलाफ़ कार्रवाई की जा सकती है।