दमोह में बड़ा हादसा टला: उफनाते नाले में पलटते-पलटते बची बस, सभी 15-20 यात्री सुरक्षित
दमोह जिले में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। तेजगढ़ थाना क्षेत्र के इमलिया चौकी लकलका झापन मार्ग पर एक यात्री बस (MP 09 FA 5306) उफनाते नाले के बीच पलटते-पलटते बची। बस में करीब 15 से 20 यात्री सवार थे, जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
पिछले दो-तीन दिनों से जिले में हो रही लगातार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है। यह घटना लकलका नाले/पुलिया के पास हुई, जहां भारी बारिश के कारण सड़क के ऊपर से पानी बह रहा था।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक सोमवंशी के निर्देश पर एसडीओपी तेंदूखेड़ा देवी सिंह ठाकुर, इमलिया चौकी प्रभारी अक्षेंद्रनाथ, तारादेही थाना प्रभारी आलोक तिरपुड़े, तेजगढ़ थाना प्रभारी अरविंद सिंह और तेंदूखेड़ा थाना प्रभारी नीतीश जैन सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने तत्काल बचाव अभियान चलाकर सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया।
यह स्पष्ट रूप से बस ड्राइवर की लापरवाही मानी जा रही है, जिससे एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। गनीमत रही कि रास्ते में आए पेड़ और पत्थरों के कारण बस पलटने से बच गई।mpupdate24×7 News लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि भारी बारिश के दौरान उफनते नालों और नदियों को पार करने का जोखिम न लें।