थाना दमोह देहात पुलिस को मिली बड़ी सफलता
चोर गिरोह पकड़कर कुल 13 चोरी एवं नकबजनी की घटना का खुलासा,
दमोह देहात, कोतवाली, पटेरा, चौकी बांदकपुर, जिला सागर एवं टीकमगढ़ के प्रकरणों में कुल 08 मोटरसाइकिलें एक सोने चांदी के जेवरात एक एलइडी कुल मशरूका करीबन 8.5 लाख रुपये का जब्त
जिले में चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं आमजन में मजबूत कानून के प्रति विश्वास को सुदृढ़ बनाने के संबंध में श्री सुनील कुमार जैन पुलिस अधीक्षक दमोह,
श्री सुयोग सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह के निर्देशन एवं श्री एच.आर. पांडे नगर पुलिस अधीक्षक दमोह के मार्गदर्शन में थाना दमोह देहात अंतर्गत घटित चोरी की घटनाओं का प्रभावी कार्यवाही हेतु निरीक्षक रमेश मिश्रा थाना प्रभारी दमोह देहात द्वारा टीम गठित कर मुखबिर तंत्र की सूचना एवं साइबर तथा अन्य संशय संकलित कर चोरी संबंधी प्रकरणों को गंभीरता से लेकर मोटरसाइकिल गिरोह को पकड़ा गया
जिससे हिम्मत-खमची से पूछताछ करने पर थाना दमोह देहात की नकबजनी एवं चोरी की घटनाओं के साथ-साथ थाना कोतवाली के मंदिर चोरी, पटेरिया एवं जिला सागर की मिलाकर कुल 13 चोरी एवं नकबजनी का खुलासा कर, कुल 07 आरोपियों एवं 01 विधि विरुद्ध बालक को निरूद्ध/अभिरक्षा करने में सफलता प्राप्त कर आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया।
गिरफ्तार आरोपी-
* नंदू पटेल पिता हरवई पटेल उम्र 20 साल निवासी खजांची की बहर किशनगंज।
* आरिफ उर्फ बाली पटेल पिता जगमोहन पटेल उम्र 24 साल निवासी ककराव वार्ड नंबर 14 थाना देहली जिला सागर।
* दीपक उर्फ डिप्पू बंशल उम्र 35 साल निवासी पटेरिया।
* साहिल पिता सलीम खान उम्र 20 साल निवासी जैजैयना छत्तीसगढ़।
* विकास पिता कृष्णकांत पटेल उम्र 20 निवासी रैली जिला सागर।
* विकास पिता मोहन यादव उम्र 23 साल निवासी रैली जिला सागर।
* जयराम पिता रमेश पटेल काशी उम्र 43 साल निवासी खजंची की बहर किशनगंज।
* एक बालक (विधि विरुद्ध)।
जब्त कार्यवाही में निरीक्षक रमेश मिश्रा थाना प्रभारी दमोह देहात, गिरी, सुधीर बेली थाना प्रभारी पटेरिया संदीप अग्रहरि, प्र.आर. 840 आलोक श्रीवास्तम, प्र.आर. 286 सुरेश धु्रव, प्र.आर. 90 हेमन्त, प्र.आर. 187 भानु, प्र.आर. 458 राजेश मिश्रा, प्र.आर. 406 लक्ष्य, आर. 589 देवेंद्र, आर 615 प्रतारामण्, आर. 126 शुभम, आर. 456 जितेन्द्र, आर. 43 कुलदीप, आर. बृजकिशोरी, आर 85 दीपक थाना दमोह देहात, आर. मयंक दुबे सायबर सेल का सराहनीय योगदान रहा।