दमोह ड्रिंक एण्ड ड्राईव में जप्त 02 वाहनो पर माननीय न्यायालय द्वारा लगाया गया 25,000/- का जुर्माना ।
दमोह एस पी श्रुतकीर्ति सोमवंशी, पुलिस अधीक्षक जिला दमोह के निर्देशन एवं श्री सुजीत भदौरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला दमोह के मार्गदर्शन में श्री दलवीर सिंह मार्को थाना प्रभारी यातायात द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर चैकिंग कर कार्यवाही की जा रही है।
*विवरण*
निरीक्षक दलवीर सिंह मार्को थाना प्रभारी यातायात द्वारा थाना स्टाफ के साथ वाहन चैकिंग के दौरान माल वाहक, भारी वाहनों एवं यात्री वाहनों की सघन चैकिंग के दौरान दस्तावेजों की जांच कर वाहन चालकों की ब्रीथ एनालाईजर के माध्यम से चैकिंग की जा रही है। ब्रीथ एनालाईजर से चैकिंग के दौरान कंटेनर क्रमांक ML 01 Q 1025 एवं मोटर साइकिल क्रमांक MP34MF7987 का चालक ड्रिंक एण्ड ड्राइव करते हुये पाये जाने पर पूर्व में जप्त किया गया था जिसका प्रकरण आज माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने पर माननीय न्यायालय द्वारा क्रमशः 15,000/- एवं 10,000/- कुल 25,000 रूपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया।