भगवती मानव कल्याण संगठन के उपाध्यक्ष गोविंद पटैल ने आठवीं बार किया रक्तदान, बचाई एक जान
दमोह में आज भगवती मानव कल्याण संगठन के उपाध्यक्ष और कुम्हारी सेक्टर प्रभारी, गोविंद पटैल ने आठवीं बार रक्तदान कर एक ज़रूरतमंद की जान बचाई।
उन्होंने ग्राम बमनी, थाना कुम्हारी निवासी रीवा रानी आदिवासी को B+ ब्लड डोनेट किया, जिनका स्वास्थ्य खराब होने के कारण सुखसागर अस्पताल जबलपुर में ऑपरेशन होना था।
रीवा रानी आदिवासी की आर्थिक स्थिति कमज़ोर होने के कारण, उनके परिजनों ने भगवती मानव कल्याण संगठन की ब्लॉक पटेरा अध्यक्ष सीता पटैल से संपर्क किया, जिन्होंने ज़िला अध्यक्ष मुकेश सिंह तोमर को जानकारी दी।
मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए, ज़िला अध्यक्ष के मार्गदर्शन में गोविंद पटैल अपने निजी वाहन से तुरंत सुखसागर अस्पताल जबलपुर पहुँचे और निःशुल्क रक्तदान किया।
उन्होंने जगत जननी माँ जगदंबे और सद्गुरुदेव शक्तिपुत्र महाराज से मरीज के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की और समाज को रक्तदान महादान का संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ नागरिक को हर 3 महीने के अंतराल पर रक्तदान करना चाहिए ताकि किसी गरीब और असहाय व्यक्ति की जान बचाई जा सके।
मरीज के परिजनों ने गोविंद पटैल का हृदय से आभार व्यक्त किया।