देव श्री जागेश्वर नाथ बांदकपुर में सावन के पहले सोमवार को दर्शन करने पहुंचे लाखों श्रद्धालु
देव श्री जागेश्वर नाथ बांदकपुर में सावन के पहले सोमवार की धूम
दमोह में सावन के पहले सोमवार को देव श्री जागेश्वर नाथ बांदकपुर मंदिर के पट खुलते ही श्रद्धालुओं का तांता लग गया. सुबह 4 बजे से ही भक्तगण दर्शन के लिए मंदिर पहुंचने लगे. दमोह के लोकप्रिय सांसद राहुल सिंह भी अपने परिवार के साथ जागेश्वर नाथ धाम दर्शन करने पहुंचे.
सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
सावन के प्रथम सोमवार को देखते हुए पुलिस, प्रशासन और मंदिर कमेटी द्वारा आवश्यक इंतजाम किए गए हैं. जिला कलेक्टर सुधीर कोचर और पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजीत भदौरिया के मार्गदर्शन में, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है.
तैनात पुलिस बल
कानून व्यवस्था बनाए रखने और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विभिन्न पुलिस अधिकारी और बल मौके पर मौजूद हैं, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:
* एसडीओपी हटा प्रशांत सुमन
* निरीक्षक राम आसरे सोनकर
* थाना प्रभारी पथरिया सुधीर बेगी
* यातायात टी.आई. दलबीर सिंह
* थाना प्रभारी पटेरा सरोज ठाकुर
* थाना प्रभारी तेंदूखेड़ा नीतेश जैन
* थाना प्रभारी नोहटा अभिषेक पटेल
* थाना प्रभारी कुम्हारी बृजेश पांडे
* थाना प्रभारी तारादेही आलोक तिरपुड़े
* थाना प्रभारी रनेह चंदन निरंजन
* प्रभारी हिंडोरिया धर्मेंद्र गुर्जर
* उप निरीक्षक अभिषेक पटेल
* उप निरीक्षक सौरभ शर्मा
* उप निरीक्षक आर. के. गोस्वामी
* सउनि पवन तिवारी
* चौकी बांदकपुर प्रभारी सउनि राजेंद्र मिश्रा
* सउनि दिनेश गोस्वामी
यह सभी अधिकारी और उनका पुलिस बल यह सुनिश्चित कर रहा है कि सावन के पहले सोमवार को दर्शन सुचारु रूप से संपन्न हों और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो.