Home » अपराध » *”मऊगंज में तस्करी का जाल: बेरोजगारी ने युवाओं को बना दिया नशा तस्कर, मां-बाप की आंखों में आंसू और सिस्टम खामोश”**

*”मऊगंज में तस्करी का जाल: बेरोजगारी ने युवाओं को बना दिया नशा तस्कर, मां-बाप की आंखों में आंसू और सिस्टम खामोश”**

**”मऊगंज में तस्करी का जाल: बेरोजगारी ने युवाओं को बना दिया नशा तस्कर, मां-बाप की आंखों में आंसू और सिस्टम खामोश”**

मऊगंज जिले में कोरेक्स सिरप, गांजा और अवैध शराब की तस्करी का जाल गांव-गांव में फैल चुका है।

कार्रवाई के नाम पर कभी-कभार बाहर से आए तस्करों को पकड़ कर वाहवाही लूटी जाती है, लेकिन स्थानीय स्तर पर फल-फूल रही तस्करी पर पुलिस की चुप्पी कई सवाल खड़े करती है।
गांवों की सच्चाई यह है कि यहां **18 से 30 साल तक की उम्र के बेरोजगार युवक** धीरे-धीरे नशे के धंधे में घुसते जा रहे हैं। किसी का लाल गांजा बेच रहा है, तो कोई कोरेक्स की सप्लाई कर रहा है। नशा करने और बेचने वाले ये युवा न सिर्फ खुद को खो रहे हैं, बल्कि उनके माता-पिता **मठ पकड़कर ऐसे रोते हैं जैसे किसी ने उनका बेटा छीन लिया हो।**

हालत यह है कि कुछ गांवों में तो **मांओं के आँसू और बाप की खामोशी ही सिस्टम की विफलता का आईना बन गई है।**

सूत्रों की मानें तो कार्रवाई हो रही है, लेकिन वह या तो दिखावटी है या सीमित। थानों में महीनवारी की लूट है, और नतीजतन कार्रवाई किसी खास दिशा में होती ही नहीं।
पुलिस प्रशासन वीडियो वायरल होने पर हरकत में आता है, बाकी वक्त चुप्पी ओढ़े बैठा रहता है। जन चौपाल जैसे आयोजनों में जब पत्रकार सवाल करते हैं कि “आखिर वायरल वीडियो पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई?”

तो अधिकारी किनारा कर लेते हैं। सवाल पूछने वालों को निशाना बनाया जाता है।

अब सवाल ये है कि जब पत्रकार ही सुरक्षित नहीं, तो आम जनता की हिफाजत कौन करेगा?
**क्या थानों में बैठे अफसर सिर्फ लेन-देन और हफ्तावसूली के लिए नियुक्त किए गए हैं?** मऊगंज जिले के अंदरूनी गांवों में नशीली दवाएं, कोरेक्स, गांजा और अवैध शराब का खुला कारोबार हो रहा है। मेडिकल स्टोर बिना पर्ची के नशीली सिरप बेच रहे हैं।

**लेकिन कार्रवाई केवल उन्हीं पर हो रही है जो बाहर से आए हैं – क्या यह किसी ‘साठगांठ’ का संकेत नहीं है?**

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल से यह सीधा सवाल है —

**क्या मऊगंज जिले के गांव-गांव में नशे से बर्बाद हो रहे युवाओं और रोते माता-पिता की चीखें भी सरकार के कानों तक पहुंच रही हैं?**

या फिर प्रशासन तब तक सोता रहेगा जब तक कोई वीडियो वायरल न हो जाए या कोई दर्दनाक हादसा न हो जाए?

** जिला सतना से दीपक गुप्ता की रिपोर्ट**

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This

Recent Post

देश, समाज और राष्ट्र सेवा का संदेश शहीद चंद्रशेखर आजाद ने दिया- मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री बाथम आजाद चौक पर हुआ पुष्पांजलि कार्यक्रम दमोह: 25 जुलाई 2025 अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की 119 वीं जन्म जयंती के अवसर पर जिले के स्थानीय जिला सहकारी बैंक चौराहा ‘आजाद चौक’ पर स्थित आजाद स्मारक पर छात्र क्रांति दल एवं छात्र सर्व कल्याण समिति जिला दमोह के नेतृत्व में दमोह के द्वारा पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रदेश के मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) सीताराम बाथम सहित अनेक समाजसेवियों एवं प्रबुद्धजनों ने शहीद चंद्रशेखर आजाद जी को अपने पुष्प अर्पित कर जयंती के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। प्रदेश के मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) सीताराम बाथम ने कहा जिस प्रकार शहीद चंद्रशेखर आजाद ने देश, समाज और राष्ट्र सेवा का कार्य किया है उसी प्रकार हम सभी उनके जीवन से प्रेरणा लेकर उनके बताये मार्ग पर चलकर हम राष्ट्र कल्याण के कार्य को करेंगे। वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार नरेंद्र दुबे ने कहा वर्तमान में युवा पीढ़ी को यह समझने की आवश्यकता है, जो क्रांतिकारी और महापुरुष रहे हैं, उनका जीवन प्रेरणादायी एवं मार्गदर्शन देने का काम करता है, उनके पदचिन्हों पर चलकर ही हमारे राष्ट्र की उन्नति संभव है। सतीश तिवारी ने कहा चंद्रशेखर आजाद ने आजादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व न्यौच्छावर किया तथा विपरीत परिस्थितियों में चंद्रशेखर आजाद ने हमारे देश को आजाद कराया। कृष्णा पटेल ने सभी जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं प्रबुद्ध जनों का आयोजन में बहुमूल्य समय देने हेतु आभार व्यक्त किया। इस दौरान मोनू पाठक, नरेंद्र दुबे, दीपक तिवारी, सतीश तिवारी, जन अभियान परिषद जिला समन्वयक सुशील कुमार नामदेव, वंदना जैन, पुष्पा सिंह, उमाशंकर उपाध्याय, हरीश पांडे, मोन्टी रैकवार, महेंद्र कुमार जैन, उधम सिंह, रजनीश जैन, लक्ष्मण अहिरवाल, गोलू चौबे, नितिन सिंह तोमर, राहुल राजपूत, अरविंद पाठक, रोहित जैन, सौरभ सोनी, प्रदीप शर्मा, तुलसीराम तिवारी, अधिवक्ता कुलदीप मिश्रा, बाबू शर्मा, अभिलाष कोरी, रोहित जैन, दीपक राजपूत, प्रदुम्न सिंह, भूरा बंसल, हीरालाल मस्ताना, राम गौतम, शंकर गौतम, जितेन्द्र अहिरवार, आकाश शक्ति पटैल, करण चौबे, हर्ष कुर्मी, राहुल खरे, गौरव चौराहा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, आमजन की उपस्थिति रही।