दमोह के नरसिंहगढ़ में गौहत्या के बाद तनाव, हिंदू संगठनों का प्रदर्शन
दमोह के नरसिंहगढ़ में सुनार नदी के पास शिव मंदिर के करीब गौहत्या की घटना सामने आने के बाद इलाके में तनाव फैल गया है. अज्ञात आरोपियों ने गौमाता की हत्या कर उनके अवशेष मौके पर छोड़ दिए, जबकि मांस को अपने साथ ले गए.
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल और हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए.
यह मामला दमोह के देहात थाना क्षेत्र के नरसिंहगढ़ में सुनार नदी के किनारे का है. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पठेश्वर बाबा के चबूतरे के पास गौमाता की नृशंस हत्या की जानकारी मिली, जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर सारे साक्ष्य देखे. इन साक्ष्यों से स्पष्ट होता है कि गौमाता की हत्या की गई है.
सावन के पहले सोमवार को हुई इस घटना को हिंदू संगठनों ने हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने वाला निंदनीय कृत्य बताया है. गौहत्या से आक्रोशित बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.
प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को 5 दिनों के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. फिलहाल, स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात है.