दमोह पुलिस ने 9 साल से फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी वकील उर्फ हमीद खान को गिरफ्तार कर लिया है।
यह गिरफ्तारी दमोह के बटियागढ़ थाने की पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने 17 जुलाई, 2025 को की।
क्या था मामला?
मामला 4 अक्टूबर, 2016 का है, जब एक फरियादी ने बटियागढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग बेटी को मुस्ताक खान नाम का व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। जांच के दौरान, नाबालिग लड़की ने बताया कि मुस्ताक खान और वकील खान दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया था।
पुलिस की कार्रवाई:
* पुलिस ने मुस्ताक खान को 2016 में ही गिरफ्तार कर लिया था।
* लेकिन, वकील खान फरार हो गया था और लगातार उसकी तलाश की जा रही थी।
* दमोह पुलिस अधीक्षक श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देश पर, बटियागढ़ पुलिस और साइबर सेल की एक टीम गठित की गई।
* इस टीम ने विश्वसनीय मुखबिरों की मदद से वकील उर्फ हमीद खान को बीड़ी कॉलोनी, बटियागढ़ से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल सदस्य:
* निरीक्षक सुधीर बेगी (थाना प्रभारी, बटियागढ़)
* उप-निरीक्षक शेषकुमार दुबे
* सहायक उप-निरीक्षक सुदेश आदर्श
* प्रधान आरक्षक 475 तुलसीराम पटेल
* आरक्षक 593 नरेंद्र सिंह
* आरक्षक 642 विशाल
* आरक्षक 311 राजेंद्र
* प्रधान आरक्षक राकेश अठ्या (साइबर सेल)