बबेरू से बड़ी खबर
📍 स्थान: मुरवल गांव, बबेरू, बांदा
बबेरू तहसील के मुरवल गांव में बीती रात हुई मूसलाधार बारिश के बाद गडरा नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ गया है। नदी का उफान इतना हुआ कि पानी गांव के अंदर तक घुस गया,
हालात की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। मौके पर बबेरू तहसीलदार मनोहर जी, कानूनगो अब्दुल हफीज, और लेखपाल सागर शिवहरे पहुंचकर हालात का जायजा ले चुके हैं।
फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, और पानी का स्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है। लेकिन अगर जलस्तर फिर से बढ़ता है, तो संभावित पीड़ितों के लिए जय भारत इंटर कॉलेज में रुकने की व्यवस्था की गई है।
गांव के प्रधान प्रतिनिधि रामबाबू निषाद और ग्राम सचिव अरविंद यादव भी मौके पर पहुंचकर हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
📹 रिपोर्ट: वेद प्रकाश शर्मा बांदा, (यू पी)