गैसाबाद जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक-16 में निशा कुर्मी 434 वोटों से विजयी घोषित
रिटर्निंग अधिकारी हटा श्री मरकाम ने दिया प्रमाण पत्र
दमोह हटा विकासखण्ड के गैसाबाद जनपद सदस्य क्रमांक-16 के उप निर्वाचन में 5 उम्मीदवारों के बीच 22 जुलाई को हुए मतदान की मतगणना में प्रत्याशी निशा कुर्मी 434 मतों से विजयी घोषित हुई हैं। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम हटा राकेश सिंह मरकाम ने प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा।
मतगणना में वीरेंद्र उपाध्याय को 841 मत मिले। दीनदयाल कुर्मी को 512, कृपाल अहिरवार को 235, संतोष पटेल को 478 एवं नोटा को 41 मत मिले। अभ्यर्थियों, मतगणना अभिकर्ताओं और चुनाव प्रेक्षक की उपस्थिति में रिटर्निग अधिकारी हटा राकेश सिंह मरकाम ने प्रात: 7:30 बजे स्ट्रांग रूम खोला। मतगणना ठीक 8 बजे तहसीलदार कार्यालय के सभाकक्ष में प्रारंभ की गई।
इस दौरान राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक अशोक कुमार व्यास, नायब तहसीलदार राजेश सोनी, मास्टर ट्रेनर माधव पटेल, मुकेश गुजरे, एसडीओपी पुलिस प्रशांत सिंह सुमन, रनेह थाना प्रभारी चंदन सिंह, गैसाबाद थाना प्रीति पांडे, सौरभ शर्मा, भगवान दास दहिया, पुलिस-प्रशासन मौजूद रहे।