दमोह पुलिस ने “नशे से दूरी, है जरूरी” अभियान के तहत आज जिले भर में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया. इस प्रदेशव्यापी अभियान का उद्देश्य लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना है.
आयोजित कार्यक्रम और स्थल
आज के कार्यक्रमों में निबंध प्रतियोगिता, जन संवाद, लघु चलचित्र प्रदर्शन, पुलिस-छात्र संवाद, हस्ताक्षर अभियान और शपथ ग्रहण समारोह शामिल थे. ये कार्यक्रम जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुए:
* कस्बा हिंडोरिया: जागरूकता रैली का आयोजन किया गया.
* ग्राम मडियादो/मदनटोरी: शपथ और हस्ताक्षर अभियान चलाया गया.
* साप्ताहिक हाट बाजार समनापुर: जागरूकता शिविर और हस्ताक्षर अभियान आयोजित हुआ.
* ग्राम पंचायत भवन कुम्हारी: जन संवाद का आयोजन किया गया.
* कस्तूरबा गांधी शासकीय महिला छात्रावास पथरिया: नशे के दुष्प्रभावों से संबंधित चलचित्र प्रदर्शन और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई.
* तीन गुल्ली चौराहा दमोह: जागरूकता स्टॉल और हस्ताक्षर अभियान चलाया गया.
* शासकीय विद्यालय रनेह: छात्र-पुलिस संवाद और हस्ताक्षर अभियान का आयोजन हुआ.
* बस स्टैंड नोहटा: जागरूकता रैली, शपथ और हस्ताक्षर अभियान चलाया गया.
अभियान में शामिल अधिकारी और कर्मचारी
इस अभियान को सफल बनाने में कई पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इनमें ASP सुजीत सिंह भदौरिया, SDOP पथरिया प्रिया सिंधी, निरी अमित मिश्रा, उनि चंदन निरंजन, उनि शिवांगी गर्ग, सउनि नागेन्द्र सिंह, सउनि माधव राय, सउनि इमरत सिंह, प्रआ अजय, आ राममनोहर, प्रआ लखन लाल, प्रआ विपिन, प्रआ नर्मदा, प्रआ तुलसीराम, प्रआ प्रवीण, प्रआ प्रदीप, प्रआ श्रीराम, प्रआ जितेंद्र, और आ दीपक, आ श्रीराम शामिल थे.