Home » अपराध » दमोह देहात पुलिस को गौ-हत्यारों को पकड़ने में मिली सफलता

दमोह देहात पुलिस को गौ-हत्यारों को पकड़ने में मिली सफलता

दमोह देहात पुलिस को गौ-हत्यारों को पकड़ने में मिली सफलता
दमोह देहात पुलिस ने सुनार नदी के किनारे नरसिंहगढ़ गांव में मवेशी के अवशेष मिलने के संवेदनशील मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

घटना और जांच

14 जुलाई, 2025 को दमोह देहात थाना क्षेत्र में सुनार नदी के किनारे, पुराने रोपवे के पास, नरसिंहगढ़ गांव में एक मवेशी के अवशेष पाए गए थे. इस सूचना के आधार पर, अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मध्य प्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत दमोह देहात थाने में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई.

यह मामला अत्यंत संवेदनशील होने और जन भावनाओं से जुड़ा होने के कारण, पुलिस अधीक्षक दमोह के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह व नगर पुलिस अधीक्षक दमोह के मार्गदर्शन में, अज्ञात आरोपियों की तलाश के लिए एक टीम का गठन किया गया था. निरीक्षक रचना मिश्रा (थाना प्रभारी दमोह देहात) के नेतृत्व में गठित इस टीम ने गहनता से पड़ताल की.

आरोपियों की गिरफ्तारी

मामले में प्राप्त तथ्यों के आधार पर, 27 जुलाई, 2025 को चार आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त सामग्री जब्त कर वैधानिक कार्रवाई के बाद उन्हें माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

गिरफ्तार किए गए आरोपी:

* साहिल पिता समीम कुरेशी, उम्र 22 साल, निवासी बजरिया वार्ड नं 07, कसाई मंडी, दमोह
* आकाश उर्फ डूठा पिता रियाज कुरैशी, उम्र 29 साल, निवासी बजरिया वार्ड 07, कसाई मंडी, दमोह
* हसनैन उर्फ छिंग्गे पिता गुड्डू उर्फ गुफरान कुरैशी, उम्र 19 साल, निवासी कसाई मंडी, दमोह
* सोहन पिता निरपत सीग लोधी, उम्र 24 साल, निवासी मुश्कीबाबा वार्ड नं. 04, दमोह

जब्त की गई सामग्री:

* एक स्विफ्ट कार क्रमांक MP34 CA 5444
* घटना में प्रयुक्त अन्य औजार

कार्रवाई हेतु गठित टीम के सदस्य:

* निरीक्षक रचना मिश्रा (थाना प्रभारी)
* उनि अभिषेक पटेल (पुलिस चौकी नरसिंहगढ़)
* सउनि अकरम खान
* प्रआ 90 डेलन
* प्रआ 458 राकेश मिश्रा
* प्रआ 281 राधेश्याम मिश्रा
* प्रआ 571 वीरेंद्र
* आ 591 नीलेश
* आर. 806 कमल
* साइबर सेल टीम

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This