Home » अपराध » Mp » *श्री शिव साईं मंदिर में श्री बांके बिहारी झूलनोत्सव का शुभारंभ हुआ*

*श्री शिव साईं मंदिर में श्री बांके बिहारी झूलनोत्सव का शुभारंभ हुआ*

*श्री शिव साईं मंदिर में श्री बांके बिहारी झूलनोत्सव का शुभारंभ हुआ*

दमोह – हरियाली तीज के पावन अवसर पर श्री शिव साई मंदिर बेलाताल टापू पर झूला महोत्सव का शुभारंभ किया गया, जिसमें भगवान बांकेबिहारी लाल जी झूला में विराजमान हुए, तदुपरांत भगवान के झूला में दर्शन, आरती सहित सुमधुर भजन संध्या का आयोजन किया गया।


पं. कमलेश्वरानंद महाराज ने बताया कि श्रावण मास में झूला झुलाने की परंपरा त्रेता काल से ही चली आ रही है। वैसे भी सनातन धर्म में झूलनोत्सव का विशेष महत्व है। इस अवसर पर हर कोई भगवान को झूला झुलाने का लालायित रहते है।

डॉ आलोक गोस्वामी, पंडित कपिल दुबे, राजू नामदेव, अमित राय, संदीप नामदेव, भूपेंद्र शर्मा, अखिलेश सिंह घोषी, अभिषेक साहू, प्रयास सेन, दीपक चौरसिया, गुड्डा पटेल, आशीष तंतुवाय, वीरेंद्र पाटकर, भोले चौरसिया, डालचंद असाटी, दीपक मिश्रा, राहुल सोनी, शिवम सोनी, केशव नामदेव, सुरेश रामकुमार सोनी, मनीष आहूजा, सौरभ नेमा, रतन यादव, अमित खरे सहित श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This