Home » अपराध » Mp » *एसपी श्री सोमवंशी के निर्देशन में नशा मुक्ति अभियान का समापन, प्रमाण पत्र के साथ बटे पुरूस्कार*

*एसपी श्री सोमवंशी के निर्देशन में नशा मुक्ति अभियान का समापन, प्रमाण पत्र के साथ बटे पुरूस्कार*

*एसपी श्री सोमवंशी के निर्देशन में नशा मुक्ति अभियान का समापन, प्रमाण पत्र के साथ बटे पुरूस्कार*

दमोह मप्र के पुलिस मुखिया महानिदेशक (डीजीपी) मकवाना जी के निर्देशन में दमोह सहित मप्र भर में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा था। जिसका आज समापन बेला पर प्रमाण/पुरस्कार वितरण कार्यक्रम उत्कृष्ट विद्यालय

दमोह में महानिरीक्षक सागर डॉक्टर हिमानी खन्ना, सागर डीआईजी सुनील कुमार पांडे और दमोह पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी के निर्देशन में तथा एडिशनल एसपी सुजीत सिंह भदोरिया के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ.प्रमाण पत्र/पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में

सीएसपी एचआर पांडे और सिटी कोतवाली टीआई मनीष कुमार तथा आरआई/सूबेदार अभिनव साहू की विशेष उपस्थिति में किया गया.कार्यक्रम में विशेष रूप से स्कूल के प्राचार्य आरपी पटैल और सभी स्कूल के शिक्षक गण मौजूदरहे.

साथ ही पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी ने बताया कि जिले के पथरिया, हटा और तेंदूखेड़ा अनु विभाग के अंतर्गत आने वाले समस्त थाना और चौकी क्षेत्र में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया.

जिसमें एसडीओपी तेंदूखेड़ा देवी सिंह ठाकुर, एसडीओपी हटा प्रशांत सिंह सुमन, एसडीओपी पथरिया प्रिया सिंधी के नेतृत्व में समस्त थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी ने अनेक जगह जाकर नशा मुक्ति अभियान के संबंध में लोगों को जागरूक किया,
साथ ही नशा न करने की अपील की l

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This