Home » अपराध » Mp » कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर लगातार प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा ले रहे

कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर लगातार प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा ले रहे

दमोह जिले में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर लगातार प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं और राहत कार्यों का समन्वय कर रहे हैं।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा और राहत कार्य

कलेक्टर श्री कोचर ने इमलिया, तेजगढ़, तेंदूखेड़ा, जबेरा और तारादेही जैसे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने राहत शिविरों में भोजन, पानी और अन्य मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया और सीईओ तेंदूखेड़ा को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

क्षतिग्रस्त मकानों और बाढ़ प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों का भी अवलोकन किया गया। कलेक्टर ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि सर्वेक्षण कार्य शुरू हो गया है और सरकार तथा प्रशासन उनके साथ है। उन्होंने लोगों से पानी उबालकर पीने की अपील भी की।

क्षतिग्रस्त पुल और वैकल्पिक मार्ग

दमोह-हटा-गैसाबाद-सिमरिया-पन्ना मार्ग (राजमार्ग क्रमांक 55 के किमी 66/6) पर ब्यारमा नदी पर स्थित पुल क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके कारण इस मार्ग पर यातायात बंद कर दिया गया है। कलेक्टर श्री कोचर ने यात्रियों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने का अनुरोध किया है।

छोटे वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग:

* हटा-मड़ियादो-वर्धा-जैतपुर-सिमरिया मार्ग
* हटा-रनेह-बंधा-माढवा-मोहिंद्रा-सिमरिया मार्ग
* हटा-हिनौता-कचनारी-दादपुर-वर्धा-जैतपुर-सिमरिया मार्ग

भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग:

* हटा-पटेरा-कुंडलपुर-कोटा-मोहिंद्रा-सिमरिया मार्ग (सिमरिया से दमोह और दमोह से सिमरिया जाने के लिए उपयुक्त)

प्रशासनिक अधिकारियों की सक्रियता

हटा एसडीएम राकेश मरकाम ने ब्यारमा नदी प्रभावित क्षेत्रों जैसे कोटा और रामगढ़ा का निरीक्षण किया। अच्छी खबर यह है कि ब्यारमा नदी का जलस्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है और स्थिति सामान्य हो रही है।

एडीएम मीना मसराम ने ग्राम सर्रा पहुंचकर किसानों से बात की और पानी भरे घरों का अवलोकन किया, राजस्व अमले को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। नायब तहसीलदार राजेश सोनी और रनेह थाना पुलिस टीम भी बंधा गांव में ब्यारमा नदी पुल पर स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं।

रेस्क्यू ऑपरेशन और लापता युवक

जबेरा थाना क्षेत्र के भदन नाले में नहाते समय एक युवक नीलेश बह गया है। एसडीआरएफ (SDRF) टीम और जबेरा थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान मौके पर मौजूद हैं और युवक की तलाश जारी है। थाना प्रभारी ने लोगों से नदी-नालों के पास न रहने की अपील की है।

तेंदूखेड़ा के सरस बगली गांव में बाढ़ की चपेट में आई दो गर्भवती महिलाओं, खुशबू और सोनिया को एसडीआरएफ टीम द्वारा नाव से सुरक्षित निकाला गया और तारादेही स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में होमगार्ड की प्लाटून कमांडर प्राची दुबे और उनकी टीम का विशेष योगदान रहा।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सहायता

कलेक्टर श्री कोचर ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त हुए प्रधानमंत्री आवास के लिए सरकार को विशेष छूट के तहत प्रस्ताव भेजा जाएगा और स्वीकृति मांगी जाएगी।

प्रशासन जनता से अपील कर रहा है कि वे सावधानी बरतें और सुरक्षित रहें।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This