अग्रवाल महिला महासभा ने ‘फ्रेंडशिप डे’ पर आयोजित की 90 के दशक पर आधारित प्रतियोगिता
दमोह, मध्य प्रदेश – अग्रवाल महिला महासभा, भोपाल की दमोह इकाई ने ‘मित्रता दिवस’ के अवसर पर 90 के दशक पर आधारित एक अनूठी प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ब्लैक एंड व्हाइट थीम थी, जिसमें प्रतिभागियों ने उसी दौर की सामग्री का उपयोग किया।
प्रतियोगिता का उद्देश्य वर्तमान भौतिकवादी युग में संस्कारों और नैतिकता को याद दिलाना था। इस कार्यक्रम के माध्यम से 90 के दशक के पुराने गीत, वस्तुएं और परंपराओं को फिर से प्रदर्शित किया गया। महिला महासभा समाज में जागरूकता लाने और सकारात्मक बदलाव को बढ़ावा देने के लिए ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करती रहती है।
इस आयोजन में प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रमा, जिला नगर अध्यक्ष अंजलि, और मीडिया प्रभारी रिद्धि सहित अन्य सदस्य जैसे मोनिका, ज्योति, सैफाली, तरू, आशा, करुणा, रोशनी, नेहा, प्रीति आदि मौजूद रहीं।