*”बांदकपुर धाम के गोवर्धन पर्वत के पास शिवभक्तों के आव्हान पर अनेक सामाजिक धार्मिक लोगों द्वारा हो रहा पौधारोपण।”*
श्रावण के पवित्र माह में प्रसिद्ध हिंदूतीर्थ तीर्थ के धार्मिक प्राकृतिक रमणीय स्थल गोवर्धन पर्वत के पास सरोवर सड़क किनारे शिवभक्तों के आव्हान प्रयास से पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है।
पिछले लगभग 12,15 वर्षों से शिवभक्तों के द्वारा गोवर्धन पर्वत एवं आसपास पौधारोपण किया जा रहा है।
वर्षों पहले लगे अनेक पौधे संरक्षण सेवा से अब 20,25 फीट ऊंचे हो गए हैं।शिवभक्त शंकर गौतम ने बताया कि अब तक जिले के विशिष्ट जनों ने पौधे लगाए हैं।जिनमें दमोह से वरिष्ठ विद्वान पंडित श्री बड़े पौराणिक जी,माता बड़ी देवी मंदिर के पुजारी आशीष कटारे जी,पत्रकार विनय असाटी जी,समाजसेवी बीजेपी नेता श्री अमर राजपूत जी,गैसाबाद से श्रीकांत चौरसिया जी,जबलपुर नाका दमोह से समाजसेवी श्री पुरुषोत्तम चौबे जी, मारुताल दमोह से पाठक जी , दीपक दीक्षित जी,बांदकपुर मंदिर प्रबंधक श्री राम कृपाल पाठक जी ,उप प्रबंधक श्री केदार दुबे जी,पत्रकार राजन असाटी जी द्वारा पौधा लगाया गया। धर्म प्रेमियों ने अपनी ओर से बड़ा पौधा और सुरक्षा हेतु मजबूत ट्री गार्ड लगाया गया। शंकर गौतम ने बताया कि उनके द्वारा बड़े व्यवस्थित गड्ढे कराए गए।फिर काली मिट्टी और खाद के साथ पौधा लगाया।
शिवभक्तों का मानना है पौधे भले कम लगे पर व्यवस्थित एवं मजबूती से लगे समय समय पर देख रेख हो।
वर्तमान में बांदकपुर धाम में भारी भीड़ को देखते हुए पर्यावरण प्रकृति को संरक्षण सुरक्षा की दृष्टि से पौधारोपण बहुत आवश्यक है।बांदकपुर धाम में लगे पौधों से यात्रियों श्रद्धालुओं को शीतल छाया ठंडक मिलेगी गायों,पशु पक्षियों को आश्रय मिलेगा, पर्यावरण शुद्ध होगा। शिवभक्तों का प्रयास है कम से कम एक पौधा बांदकपुर धाम सभी धर्म प्रेमी भक्तजन अवश्य लगाएं।