Home » अपराध » Mp » *रक्षाबंधन पर्व पर बहन को लेने आ रहे भाई की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत*

*रक्षाबंधन पर्व पर बहन को लेने आ रहे भाई की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत*

*रक्षाबंधन पर्व पर बहन को लेने आ रहे भाई की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत*

*तारादेही मार्ग पर दरौली के पास हुआ हादसा नरसिंहपुर जिले का निवासी है मृतक पुलिस कर रही मामले की जांच*

दमोह गुरुवार की शाम बहन को लेने आ रहे एक भाई की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो जाने का घटनाक्रम सामने आया है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर शाम एक बाइक सवार अपनी बहन को लेने के लिए तेंदूखेड़ा के भौपाठा गांव आ रहा था। इस दौरान दरौली के पास शाम करीब 6 बजे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलते ही तेन्दूखेड़ा से 108 वाहन से डॉ संदीप ठाकुर पायलट नरेश आठ्ठया और डायल 100 से पायलट चरण सिंह ठाकुर प्रधान आरक्षक केवल प्रधान सैनिक मनोहर सिंह ठाकुर सहित पुलिस मोके पर पहुंची
ओर जांच पड़ताल की मृतक की पहचान नरसिंहपुर जिले के थाना सुआताल के झिलपुरी ढाना निवासी दुर्गेश पिता घनश्याम ठाकुर 25 के रूप में हुई। शव को तेदूखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र में सुरक्षित रखवाया गया जहां शुक्रवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया गया

*घर में मातम छाया*

घटना की सूचना मिलते ही परिजन स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। मृतक के जीजा भौपाठा निवासी लखन गौड़ ने बताया कि दुर्गेश रक्षाबंधन पर्व के चलते बाइक से अपनी बहन को लेने भौपाठा गांव आ रहा था, लेकिन रास्ते में अज्ञात वाहन वाहन की टक्कर से मौत हो गई। घटना की सूचना लखन द्वारा अपनी सुसराल में दे दी गई है। जहां परिजन मौके से निकल चुके हैं। वहीं क्षेत्र व मृतक के घर में मातम छाया हुआ है

*बाइक सवार के पास से मिली खाद की बोरी*

घटनास्थल से बाइक सहित मृतक के पास मौके पर दो बोरी खाद यूरिया मिला है जहां पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। बाइक सवार मृतक युवक अपनी बहन को लेने के लिए आ रहा था या फिर कहीं से खाद खरीदकर ले जा रहा था। यह जांच का विषय है।
पुलिस द्वारा सभी पहलू पर जांच पड़ताल की जा रही है।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This