Home » अपराध » Mp » दमोह जिले के 1793 बाढ़ प्रभावित हितग्राहियों को एक करोड़ 87 लाख रुपए की राशि अंतरित

दमोह जिले के 1793 बाढ़ प्रभावित हितग्राहियों को एक करोड़ 87 लाख रुपए की राशि अंतरित

संकट की घड़ी में सरकार आपके साथ है : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

बाढ़ प्रभावितों से चर्चा कर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया आश्वस्त

28 हजार से अधिक प्रभावितों को 30 करोड़ की राहत राशि सिंगल क्लिक से की अंतरित

दमोह सहित प्रदेश के बाढ़ प्रभावितों से की वर्चुअली चर्चा

दमोह जिले के 1793 बाढ़ प्रभावित हितग्राहियों को एक करोड़ 87 लाख रुपए की राशि अंतरित

दमोह : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज भोपाल से सिंगल क्लिक के माध्यम से दमोह जिले के 1793 बाढ़ प्रभावित हितग्राहियों को एक करोड़ 87 लाख रुपए की राशि अंतरित की। इस अवसर पर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ रामकृष्ण कुसमारिया, मासाब भाव सिंह लोधी , गोपाल पटेल, राघवेंद्र सिंह परिहार, कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर संयुक्त कलेक्टर अविनाश रावत एसडीम आरएल बागरी एवं हितग्राही मौजूद थे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश सरकार संकट की घड़ी में बाढ़ प्रभावित परिवारों के साथ है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास समत्व भवन से प्रदेश के 28 हजार से अधिक बाढ़ प्रभावितों को 30 करोड़ की राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण कर प्रभावितों से चर्चा कर रहे थे।

इस अवसर पर दमोह जिले के ग्राम झमरा के रहने वाले हेमराज सिंह गौड़ आज वर्चुवली मुख्यमंत्री जी से बात हुई मुख्यमंत्री जी ने पूंछा क्षेत्र में क्या कैसी बाढ़ आई थी, हमारे सरपंच जी भी साथ में आये थे। हमने बताया की शासन- प्रशासन द्वारा व्यवस्था की गई, खाना पीना की व्यवस्था के लिये स्कूल में कैंप चलता रहा। उन्होंने मुख्यमंत्री जी को राशि वितरण के लिये धन्यवाद दिया ।

जिले के ग्राम तारादेही की रहने वाली श्रीमती हल्लीबाई ठाकुर कहती हैं आज कलेक्ट्रेट कार्यालय आई थी मुख्यमंत्री जी से मेरी चर्चा हुई है बाढ़ में मेरे घर का जो नुकसान हुआ है उसका लाभ दिया है, मैं मुख्यमंत्री जी का बहुत बहुत धन्यवाद करती हूं।

जनपद पंचायत तेन्दूखेड़ा के ग्राम झमरा सरपंच प्रतिनिधि युवराज यादव ने मुख्यमंत्री जी को बताया बाढ़ पीड़ित मकान क्षति की राशि का वितरण किया है और हमारे ग्राम झमरा, खमतरा हमारी पंचायत के अंतर्गत आते हैं उन दोनों ग्रामों में अतिवृष्टि के कारण लोगों के मकान, खाना-पीना, कपड़ा सब बरवाद हो गये । हमारी ग्राम पंचायत के द्वारा तुरंत लोगों को खाने-पीने की लगातार चार-पांच दिन ग्राम पंचायत के द्वारा भंडारा दिया गया एवं शासन द्वारा मदद की गई।

तारादेही सरपंच प्रतिनिधि मुकेश जैन ने बताया आज मुख्यमंत्री जी से ऑनलाईन बात हुई है और जिन-जिन के मकान छति हुये है मुख्यमंत्री जी ने आज बाढ़ पीड़ितों को राशि भी डलवाई है। उन्होंने कहा कलेक्टर सर, एसपी सर एवं सीईओ सर सभी 3 दिन तक क्ष्रेत्र में घूमे हैं और सरपंचों ने भी सहयोग किया है, रूकने के लिये हॉट बाजार खोला गया, खाने-पीने की व्यवस्था की गई आगे भी कोई मौका आयेगा तो हम सहयोग देते रहेंगे।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This