Home » धर्म » प्रधान जिला न्यायाधीश सहित न्यायाधीशगण व अधिवक्तागण द्वारा किया गया पौधा रोपण

प्रधान जिला न्यायाधीश सहित न्यायाधीशगण व अधिवक्तागण द्वारा किया गया पौधा रोपण

पंच-ज अभियान अंतर्गत जिला न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण सम्पन्न

प्रधान जिला न्यायाधीश सहित न्यायाधीशगण व अधिवक्तागण द्वारा किया गया पौधा रोपण

दमोह म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा दिये गये निर्देशानुसार पंच-ज अभियान अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण अभियान अंतर्गत आज जिला न्यायालय परिसर दमोह में श्री पी.सी.गुप्ता, प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह की उपस्थिति में मिशन ग्रीन संस्था दमोह के सहयोग से जिला न्यायालय परिसर स्थित वाउंड्रीवॉल के समीप पौधे रोपित कर वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश श्री उदय

सिंह मरावी, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री मोहम्मद अजहर सहित जिला मुख्यालय के समस्त न्यायाधीशगण, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ श्री कमलेश भारद्वाज, शासकीय अधिवक्ता श्री मुकेश जैन सहित अन्य अधिवक्तागण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा भी पौधों का रोपण किया गया।

श्री ज्ञानेन्द्र कुमार शुक्ला, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 15 जुलाई से 15 सितम्बर 2025 तक संचालित पंच-ज अभियान अंतर्गत में संपूर्ण जिले में 10000 पौधे लगाये जाने का लक्ष्य दिया गया है। जिसके परिपालन में आज जिला न्यायालय में वृक्षारोपण हेतु मिशन ग्रीन संस्था के द्वारा पौधे उपलब्ध कराये गये।

उक्त अभियान हेतु जिला मुख्यालय दमोह सहित तहसील विधिक सेवा समितियों हटा, पथरिया व तेंदूखेड़ा में भी वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This