संकट के समय में आपका भाई आपके साथ खड़ा है-राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी
रक्षाबंधन के अवसर पर बाढ़ से पीड़ित बहनों के गांव पहुंचकर बंधवाई राखी
दमोह जिले की जबेरा विधानसभा क्षेत्र की जनपद तेंदूखेड़ा के ग्रामों में विगत दिनों आई बाढ़ आपदा से जन जीवन अस्त व्यस्त हुआ था,
जिसमें झमरा ग्राम भी बाढ़ आपदा की चपेट में आने से आमजन के दर्द को जानते हुए स्थानीय विधायक एवं प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धर्मस्व एवं धार्मिक न्यास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेंद्र सिंह लोधी ग्राम झमरा पहुंचे और बड़ी संख्या में लाड़ली बहनों से बारी-बारी से राखी बंधवाई ।
राखी बंधवाते वक्त मंत्री श्री लोधी ने साड़ी, मिठाई और उपहार बहनों को भेंट किये ।
मंत्री लोधी ने कहां कि मैंने आप सभी का दर्द मेरे हृदय में विराजमान है संकट के समय में आपका भैया धर्मेंद्र आप सभी के साथ खड़ा है आप सभी के साथ जबेरा विधानसभा की 70 हजार लाडली बहनों मेंरी बहनें हैं मैं आप सभी को किसी भी प्रकार से दुख या कष्ट नहीं रहने दूंगा।
कल माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी बाढ़ से पीड़ित परिवारों को सिंगल क्लिक के माध्यम से विधानसभा में 1.24 करोड़ रुपये से अधिक की राशि प्रदान की है।
हमारी सरकार ने तय किया और बहनों का त्योहार रक्षाबंधन के पावन अवसर पर 1250 एवं 250 रुपये का शगुन देने का कार्य किया है हमारी सरकार अभी 1 साल में 15 हजार देने का कार्य करती कभी सोचा है कि सगा भाई भी आपको 15 हजार नहीं देता होगा लेकिन हमारी सरकार दे रही और अभी हम यहां रुकने वाले नहीं हैं दीपावली से आप सभी के बैंक खाते में 1250 रुपए से बढ़कर 1500 रुपये करने वाली है। इस राशि को निरंतर हम प्रतिवर्ष बढ़ाते जाएंगे और यह राशि 3000 तक पहुंचेगी। हमारी सरकार और हम आपकी निरंतर चिंता कर रहे हैं।