दमोह जिले के हटा में ‘लव जिहाद’ का एक मामला सामने आया है।
एक युवती ने आरोप लगाया है कि सरवर नाम के एक युवक ने सौरभ तिवारी बनकर उससे दोस्ती की और फिर उसकी तस्वीरों का इस्तेमाल करके उसे ब्लैकमेल किया।
मामले की मुख्य बातें
* पहचान छिपाकर दोस्ती: आरोपी सरवर ने स्नैपचैट पर खुद को सौरभ तिवारी बताकर युवती से दोस्ती की।
* ब्लैकमेलिंग: आरोपी ने युवती की तस्वीरें हासिल कर लीं और फिर उनका इस्तेमाल उसे ब्लैकमेल करने के लिए किया।
* अपहरण और धर्म परिवर्तन का दबाव: युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी उस पर शादी और धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा था, और इसी उद्देश्य से उसका अपहरण भी किया गया।
* बयान में बदलाव: पहले युवती ने एक वीडियो जारी कर अपनी मर्जी से सरवर से शादी करने की बात कही थी, लेकिन बाद में पुलिस के सामने उसने अपने बयान बदल दिए और आरोपी पर ब्लैकमेलिंग और अपहरण का आरोप लगाया।
* पुलिस कार्रवाई: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों द्वारा विरोध प्रदर्शन किए जाने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। हटा पुलिस ने आरोपी सरवर को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।
सराहनीय योगदान हटा पुलिस ने निष्पक्ष कार्रवाई की







