Home » अपराध » Mp » कई लोगों ने बलिदान दिया उसके बाद में आज़ादी मिली-प्रभारी मंत्री श्री परमार

कई लोगों ने बलिदान दिया उसके बाद में आज़ादी मिली-प्रभारी मंत्री श्री परमार

देश को आजादी संघर्ष, बलिदान से मिली, कई परिवार उजड़े हैं, कई लोगों ने बलिदान दिया उसके बाद में आज़ादी मिली-प्रभारी मंत्री श्री परमार

ग्राम ग्वारी के शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला में आयोजित

मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में हुये शामिल प्रभारी मंत्री

सफाई कर्मी विजय को खिलाया लड्डू

छात्रों को साइकिल की वितरित

सुजल भारत अभियान के तहत टोंटी लगाकर किया शुभारंभ

दमोह हम सभी जानते हैं कि हमारे देश को आजादी संघर्ष, बलिदान से मिली है, कई परिवार उजड़े हैं, कई लोगों ने बलिदान दिया है। उसके बाद में आज़ादी मिली तो आज़ादी को हमेशा के लिए अक्षुण्ण बनाने के लिए हर वर्ष हमें संकल्प लेना पड़ता है और संकल्प लेने के कारण यह है कि हमें दुनिया के सामने बराबरी से खड़ा भी होना है। इस आशय के विचार जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, आयुष विभाग मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने आज ग्राम ग्वारी में शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुये व्यक्त किये।

प्रभारी मंत्री श्री परमार ने कहा भारत के दर्शन, मूल्यों और संस्कृति को केवल भारत ही नहीं, दुनिया के मंच पर प्रस्तुत करना है और इसलिए लगातार सरकार की ओर से अपनी संस्कृति, परंपराएं, मान्यताएं, भारत का गौरवशाली इतिहास और सांस्कृतिक धरोहर को फिर से स्थापित करने का अभियान चल रहा है, फिर से वह सम्मान देने का काम चल रहा है जो कभी भारत के इस दर्शन को प्राप्त हुआ और इसलिए यह शिक्षा रूपी जो कार्य है, यह सबका आधार है, शिक्षा ही श्रेष्ठ नागरिक निर्माण करती है। अच्छा व्यक्ति, देशभक्त, ईमानदार, चरित्रवान इन स्कूलों से, इन मंदिरों से निकलते हैं।

कार्यक्रम का शुभारंभ एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के तहत पौधारोपण कर किया गया। उन्होंने शाला के छात्रों को साईकिल वितरित की। शाला की छात्र-छात्राओं के साथ मध्यान्ह भोजन का आनंद लिया। उन्होंने सफाई कर्मी श्री विजय को लडडू खिलाया और साथ में बैठकर भोजन भी किया।

सुजल भारत अभियान के तहत टोंटी लगाकर किया शुभारंभ

जिले के प्रभारी मंत्री ग्राम ग्वारी में सुजल भारत अभियान के तहत नलों में टोटी लगाने के अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने ग्राम वासियों से चर्चा करते हुए जल संरक्षण के महत्व को बताया साथ ही सभी से जल का अपव्यय रोकने के लिए अपील की। इस दौरान जिले की प्रभारी मंत्री ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी किया।

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष प्रीति कमल ठाकुर, पूर्व सांसद चन्द्रभान सिंह, संजय सेन, भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे, कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर, पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी, एडीशनल एसपी, सुजीत भदौरिया, सीएमपी एचआर पाण्डे, एसडीएम आरएल बागरी, तहसीलदार रोबिन जैन, दमोह देहात टीआई रचना मिश्रा, डॉ. आलोक गोस्वामी, प्रिंस जैन, बृज गर्ग, नर्मदा सिंह एकता, मोंटी रैकवार, संगीता श्रीधर, बिल्लू बाधवा, मोन्टी रैकवार, संजय सेन, कमल ठाकुर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीणजन मौजूद थे।

पैसे कहां से लाना है, सचमुच में मंत्री प्रहलाद पटेल जी से सीखना चाहिए

उन्होंने जिले को बहुत अच्छी सौगात दी

दमोह को सर्वश्रेष्ठ बनाने में जो कुछ भी संभव हो सके, मदद करने की कोशिश करेंगे, तो मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में

दमोह की चमक और चमकेगी-प्रभारी मंत्री श्री परमार

8.12 करोड़ रूपये की राशि से दमोह नगर के प्राचीन सरोवर

बेमिसाल बेलाताल का हुआ शुभारंभ

शीघ्र ही नगर पालिका द्वारा संचालित किया जायेगा

दमोह l सबसे पहले तो इतनी बड़ी सौगात जिले को मंत्री प्रहलाद पटेल जी ने दी है, उनका आभार व्यक्त करता हूं। कोई व्यक्ति प्रयास करता है तो पैसे कहां से लाना है, सचमुच में मंत्री प्रहलाद पटेल जी से सीखना चाहिए। उन्होंने जिले को बहुत अच्छी सौगात दी है, आगे हम सब लोग उसका उपयोग कैसे करें, यह अब हमारे हाथों में है। इस आशय के विचार जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इंदर सिंह परमार ने भारतीय मंत्रालय इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट द्वारा 8.12 करोड़ रूपये की राशि से दमोह नगर के प्राचीन सरोवर बेमिसाल बेलाताल का शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किये।

प्रभारी मंत्री श्री परमार ने कहा बहुत प्राचीन सरोवर जिसको बेलाताल के नाम से जाना जाता है। जब प्रहलाद पटेल जी केंद्रीय मंत्री थे, उस समय भारतीय पर्यटन मंत्रालय के द्वारा 8 करोड़ 12 लाख रूपये की स्वीकृति मिली थी, जिससे इसका पूरा निर्माण का काम हुआ है और बनकर तैयार हो गया। लेकिन उपयोग शुरू नहीं हुआ था, आज से यह निर्णय करते हुए इस तालाब की पूरी सफाई करना और इसका नगर हित में उपयोग, उसके लिए आज यह छोटा कार्यक्रम संपन्न हो रहा है।

जिले के प्रभारी मंत्री श्री परमार ने कहा मैं समझता हूं कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर का अच्छा प्रयास है, कि इसका उपयोग होना प्रारंभ हो रहा है। यह बाहर से अच्छी जगह हमारे बीच में है,जो पर्यटन का केंद्र है। इसके लिए मैं आप सबको बधाई देता हूँ, शुभकामना देता हूँ और विशेषकर के मंत्री प्रहलाद जी जिन्होंने इसको इस प्रकार से संरक्षण करने के लिए और व्यवस्थित स्थापित करने के लिए अपने मंत्रालय से पैसा स्वीकृत किया था। आज स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर यह निर्णय कर रहे हैं कि इसे हम प्रारंभ करेंगे, शुभारंभ करेंगे और आज के बाद यह सभी लोगों के लिए खुल जाएगा।

जिले के प्रभारी मंत्री श्री परमार ने कहा कि यहां पर दुकानें, ओपन थिएटर , इवेंट हॉल और वोटिंग भी है, छोटे बच्चों एवं बड़े लोगों के लिए भी पार्क है, बहुत अच्छा स्थान है, एक ही स्थान पर सभी प्रकार की सुविधाएं दमोह नगर को मिल रही हैं। मैं दमोह के सभी लोगों के लिए बधाई देता हूँ, शुभकामनाऍ देता हूँ और ऐसे रचनात्मक काम में हमारे नगर के लोग सब अच्छा काम और प्रयास करें, अपने दमोह को सर्वश्रेष्ठ बनाने में जो कुछ भी संभव हो सके, मदद करने की कोशिश करेंगे, तो मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में दमोह की चमक और चमकेगी और हमारे लिए ऐसी कई योजनाएं और भी मिल सकेंगी, ऐसा मुझे विश्वास है।

ज्ञातव्य है जीर्णोद्धार कार्यो में घाट के समीप पिचिंग एवं सौदर्यीकरण कार्य, तालाब के चारों ओर बाउंड्री वॉल, बच्चों के खेलने के लिये पार्क, युवाओं के लिये ओपन जिम एवं योग स्थल, वॉकिंग पाथवे, जलपान हेतु चौपाटी, विभिन्न सार्वजनिक प्रयोजनों हेतु हॉल, रंगारंग कार्यक्रम हेतु ओपन एयर थियेटर बनाये गये हैं जिसे शीघ्र ही नगर पालिका द्वारा संचालित किया जायेगा।

नौकायन कर सरोवर का जायजा लिया

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री परमार ने कलेक्टर श्री कोचर के साथ बेलाताल सरोवर में मोटर वोट से जायजा लिया। यहां पर उन्होंने कतला, रोहू, मृगल मछली तालाब में छोड़ी। इस दौरान उन्होंने बेलाताल में सफाई कार्य में अग्रणी रहे रैकवार समाज के लोगों का सम्मान भी किया तथा यहां पर आकर्षक रंगोली बनाने वाली महिलाओं का उत्साह वर्धन किया और उनके साथ फोटो भी खिचवाई।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे, कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर, डॉ.आलोक गोस्वामी, रमन खत्री, संजय सेन, कविता राय, प्रिंस जैन, बृज गर्ग, मोंटी रैकवार, बिक्की सेन, नर्मदा सिंह एकता, वर्षा रैकवार, नर्मदा पटैल, बिल्लू बाधवा, मोनू राजपूत, सुनील यादव, सुम्मी सिंह, एसडीएम आरएल बागरी, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण कपिल खरे, जिला कमांडेण्ड हर्ष जैन, प्लाटून कमांडर प्राची दुबे, सीएमओ राजेन्द्र सिंह लोधी, कलीम खान, राकेश जैन, रैकवार समाज के पदाधिकारी, सम्मानीय मीडियाजन, गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

प्रभारी मंत्री श्री परमार ने “एक पेड़ मां के नाम अभियान” के तहत हर्बल गार्डन में

चंदन, रुद्राक्ष, हर्र, बहेड़ा के पौधों का किया पौधारोपण

दमोह जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, आयुष विभाग मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने आज जिला आयुष कार्यालय परिसर में “एक पेड़ मां के नाम अभियान” के तहत हर्बल गार्डन में चंदन, रुद्राक्ष, , हर्र, बहेड़ा के पौधों का पौधारोपण किया।

ज्ञातव्य है जिला आयुष कार्यालय परिसर में डेढ़ एकड़ जमीन पर बाउंड्री वॉल का निर्माण सी एस आर मद से माइसेम सीमेंट द्वारा किया गया था। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे, कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर, जिला आयुष अधिकारी डॉ राजकुमार पटेल सहित जनप्रतिनिधिगण, चिकित्सक गण सम्मानीय मीडियाजन मौजूद रहे।

प्रभारी मंत्री श्री परमार ने बांदकपुर पहुंचकर भगवान जागेश्वरनाथ और

कुण्डलपुर में बड़े बाबा के किये दर्शन

दमोह जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, आयुष विभाग मंत्री श्री इंदर सिंह परमार आज जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे के साथ दमोह सर्किट हाउस से सीधे बांदकपुर पहुंचे और भगवान जागेश्वरनाथ जी और कुण्डलपुर में बड़ेबाबा के दर्शन कर जिले की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर, पुलिस अधीक्षक श्रृतकीर्ति सोमवंशी भी मौजूद रहे।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This