-गाड़ी डूबने के मामले में उज्जैन से अपडेट खबर –
*एसपी प्रदीप शर्मा ने दी जानकारी*
*उज्जैन। शिप्रा नदी में अनियंत्रित होकर गाड़ी डूबने से तीन पुलिसकर्मी की लापता जानकारी में एसडीआरएफ और पुलिस की टीमों ने थाना प्रभारी अशोक शर्मा के शव का घटना स्थल करीब 4 किलोमीटर मिला था।
वहीं अब उप निरीक्षक मदनलाल के शव को भी करीब 11 किलोमीटर दूर ढूंढ लिया है । अभी भी महिला पुलिसकर्मी आरती पाल लापता है*।
*महिला पुलिसकर्मी आरती चल रही थी गाड़ी*
पूरे घटनाक्रम में एसपी प्रदीप शर्मा के मुताबिक, गाड़ी महिला पुलिसकर्मी आरती पाल ही चला रही थी। जो थाना इलाके में दो दिन पूर्व 14 साल की बच्ची गुमशीदगी के मामले में तीनों पुलिसकर्मी चिंतामन गणेश तरफ जा रहे थे।*







