सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक सुलभ और पारदर्शी तरीके से पहुँचाने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा-राज्यमंत्री श्री पटेल
राज्यमंत्री श्री पटेल ने 53 दिव्यांगजनों को दिव्यांग उपकरण एवं 41 आगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिकाओं को नियुक्ति पत्र का किया वितरण
राज्यमंत्री श्री पटेल ने नवनियुक्तों आगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिकाओं को नए कार्य के लिए दी बधाई
पथरिया में दिव्यांगजनों हेतु नि:शुल्क मोटराइज्ड, ट्राईसाइकिल वितरण कार्यक्रम सम्पन्न
दमोह सरकार का उद्देश्य जनता के दुख-दर्द में शामिल होना हैं।
सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक सुलभ और पारदर्शी तरीके से पहुँचाने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है।
देश में मोदी जी और प्रदेश में मुख्यमंत्री डाँ यादव जी की सरकार पार्दशिता के साथ काम कर रही हैं।
आगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका आज से नई पारी की शुरूआत कर रही हैं, सरकार ने ऐसा सिस्टम बनाया हैं जिसमें कोई भी गड़बड़ी नहीं कर सकता हैं।
इस आशय की बात प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री लखन पटेल ने पथरिया के शादी हाल में पावर फाइनेंस कॉर्पोशन लिमिटेड के निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) योजनान्तर्गत दिव्यांगजनों हेतु नि:शुल्क मोटराइज्ड, ट्राईसाइकिल वितरण समारोह के दौरा व्यक्त किए।
राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा 53 दिव्यांगजनों को दिव्यांग उपकरणों का वितरण किया गया हैं। मैं पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड को बहुत धन्यवाद देता हूं, उनका बहुत सहयोग रहा हैं। उन्होंने कहा आज खुशी हो रही हैं कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका चयनित हुई हैं उनमें से 41 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।
उन्होंने कहा जब प्रमाण पत्र बाट रहा था तब मैंने देखा कि उनमें से 85 प्रतिशत बालिकाए और बहुएं ग्रेजुएशन कंप्लीट कर चुकी हैं। अचलपुरा, अंगोरा जैसे गांव में बच्ची ग्रेजुएशन कंप्लीट कर चुकी हैं। सरकार ने जो योजना चलाई थी हर 03 किलोमीटर पर स्कूल खुलेंगे और हर 5 किलोमीटर पर हाई स्कूल खोलेंगे उसका परिणाम हैं आज दिख रहा है।
दिव्यांग निशी खाँगर को व्हील चेयर, दिव्यांग कृष्णा रैकवार को व्हील चेयर, दिव्यांग भगवत रैकवार को सीपी चेयर चलने फिरने के साथ साथ पढ़ाई की भी सुविधा होगी। इस दौरान बटियागढ़ जनपद तथा पथरिया जनपद क्षेत्र के 53 दिव्यांगजनों को व्हील चेयर, मोटो ट्राईसाइकिल आदि दिव्यांग उपकरण वितरण किये गए।
इस दौरान के बटियागढ़ से 27 एवं पथरिया से 26 दिव्यांग चयनित किये गए थे। यह जानकारी सामाजिक न्याय विभाग एवं कार्यक्रम के नोडल तथा सामाजिक सुरक्षा अधिकारी नितिन कुमार पटेल द्वारा दी गई।
ज्ञात हो कि मार्च अप्रैल में माह में परीक्षण शिविर के दौरान चिन्हित दिव्यंग जन को एलिम्को जबलपुर द्वारा दिव्यांग उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं।
41 आगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिकाओं को नियुक्ति पत्र का हुआ वितरण
कुछ दिनों पहले आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिका भर्ती हुई थी जिसमें नवनियुक्त 41 आगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिकाओं को नियुक्ति पत्र का वितरण राज्यमंत्री श्री पटेल द्वारा किया गया। राज्यमंत्री श्री पटेल ने नवनियुक्तों को नए कार्य के लिए बधाई भी दी।
दिव्यांगजनों में खुशी
बैटरी चलित ट्राईसाईकिल मिलने पर दिव्यांगजनों में खुशी की लहर देखने को मिली। दिव्यांगजनों का कहना था कि बेहतर सरकार हैं जिसमें हम जैसे लोगों के लिए भी योजनाओं के तहत लाभ दिलाने का कार्य कर रही हैं। दिव्यांगजन लाभार्थियों ने कहा कि सरकार हमारा सहयोग कर रही हैं ताकि हम भी किसी के ऊपर निर्भर न रहें।
इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलान अहिरवार, नगर परिषद अध्यक्ष सुंदरलाल विश्वकर्मा, उदयभान पटेल, धमेंद्र सिंह, योगेश चोधरी, प्रीतम पटेल, अंकित पटेल, कुलदीप पटेल, एसडीएम पथरिया निकेत चौरसिया एवं सीईओ जनपद पंचायत सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, दिव्यांगजन, अधिकारी-कर्मचारीगण मौजूद रहे।









