Home » अपराध » Mp » दमौह कोतवाली पुलिस के द्वारा दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

दमौह कोतवाली पुलिस के द्वारा दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

दमौह कोतवाली पुलिस के द्वारा दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

दमौह पुलिस ने अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इन आरोपियों का नाम सत्यम पटेल और दिन्नू उर्फ समीर वंशकार है।
पुलिस ने इनके पास से दो देसी कट्टा (12 बोर), तीन नग जिंदा हथगोला, और एक बिना नंबर वाली TVS Apache मोटरसाइकिल जब्त की है।

ये गिरफ्तारी 13.09.25 को धर्मपुरा-सीताबाली रोड, दमौह के पास की गई।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर और कोतवाली निरीक्षक मनीष कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई।

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ धारा 711/25, 27 आर्म्स एक्ट और 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्हें माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।

जब्त किया गया सामान:

* दो देसी कट्टा (12 बोर)
* तीन जिंदा हथगोला
* एक TVS Apache मोटरसाइकिल (बिना नंबर)
सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारी:

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार, साऊनी अलजार सिंह, अभिषेक चौबे, कृष्णाकांत व्यास और आयुष मिश्रा शामिल थे।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This