दमोह कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपी मादक पदार्थ स्मैक के साथ किया गिरफ्तार
दमोह के पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।
इसी निर्देश के तहत, दमोह कोतवाली के प्रभारी मनीष कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने 13 सितंबर, 2025 की रात को मिली मुखबिर सूचना के आधार पर सीताबावली मरघटा के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
आरोपियों का नाम
* धीरसिंह उर्फ धीरू जाटौन (पिता: बेलात सींग जाटौन)
* कल्याण कुशवाहा (पिता: रामप्रकाश कुशवाहा)
ज़ब्त किया गया सामान (जब्तशुदा मसरूका)
* 6 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक, जिसकी कीमत करीब 30,000 रुपये है।
* एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक तराजू, जिसकी कीमत 1,000 रुपये है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 710/25 के तहत धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।
सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारी
इस कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मी थे:
* थाना प्रभारी मनीष कुमार
* सदनि अलताजर सिंह
* प्र.आर. अभिषेक चौबे
* प्र.आर. अजीत दुबे
* प्र.आर. देवेंद्र रेक्वार
* प्र.आर. महेश यादव
* आर.आर. नवल किशोर यादव
* आर. कृष्णाकांत व्यास
* आयुष मिश्रा







