Home » अपराध » Mp » मंत्री प्रहलाद पटेल का दमोह प्रवास वरिष्ठ साहित्यकार पं. श्यामसुंदर दुबे से भेंट दमोह। पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल हटा पहुंचे, जहां उन्होंने वरिष्ठ साहित्यकार पं. श्यामसुंदर दुबे के निवास पर पहुंचकर उनका सम्मान किया। मंत्री पटेल ने पुष्पमाला, शाल और श्रीफल अर्पित कर दुबे जी का सम्मान किया तथा अपनी कृति “परिक्रमा कृपा सार” पुस्तक उन्हें भेंट की।

मंत्री प्रहलाद पटेल का दमोह प्रवास वरिष्ठ साहित्यकार पं. श्यामसुंदर दुबे से भेंट दमोह। पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल हटा पहुंचे, जहां उन्होंने वरिष्ठ साहित्यकार पं. श्यामसुंदर दुबे के निवास पर पहुंचकर उनका सम्मान किया। मंत्री पटेल ने पुष्पमाला, शाल और श्रीफल अर्पित कर दुबे जी का सम्मान किया तथा अपनी कृति “परिक्रमा कृपा सार” पुस्तक उन्हें भेंट की।

मंत्री प्रहलाद पटेल का दमोह प्रवास

वरिष्ठ साहित्यकार पं. श्यामसुंदर दुबे से भेंट

दमोह। पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल हटा पहुंचे, जहां उन्होंने वरिष्ठ साहित्यकार पं. श्यामसुंदर दुबे के निवास पर पहुंचकर उनका सम्मान किया। मंत्री पटेल ने पुष्पमाला, शाल और श्रीफल अर्पित कर दुबे जी का सम्मान किया तथा अपनी कृति “परिक्रमा कृपा सार” पुस्तक उन्हें भेंट की।


इस अवसर पर पं. नरेंद्र दुबे, जनपद अध्यक्ष गंगाराम पटेल, शिवचरण पटेल, गोपाल पटेल, नरेंद्र बजाज, सुशील गुप्ता, रणधीर दाहिया, नर्मदा सिंह एकता, अनीता खरे और कीर्तिकाम दुबे सहित परिजन मौजूद रहे।

मंत्री श्री पटेल ने कहा कि पं. श्यामसुंदर दुबे 70 से अधिक कृतियों के रचनाकार हैं। उन्होंने रमा मिस्त्री जी की पांडुलिपियों को सुरक्षित रखने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। मंत्री पटेल ने बताया कि इस अवसर पर उन्हें बुंदेलखंड की 450 वर्ष पुरानी पांडुलिपि भी दुबे जी द्वारा सौंपी गई।

साहित्यकार पं. श्यामसुंदर दुबे ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि मंत्री प्रहलाद पटेल उनके निवास पर आए। उन्होंने कहा कि “परिक्रमा कृपा सार” में नर्मदा परिक्रमा के दौरान प्राप्त आत्मचिंतन और भावनाओं को समाहित किया गया है। यह पुस्तक पाठकों को मां नर्मदा की कृपा दिलाने वाली होगी।

बांदकपुर में भगवान जागेश्वरनाथ के दर्शन

मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल बांदकपुर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान जागेश्वरनाथ जी के दर्शन कर क्षेत्र की समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर पं. सतीष तिवारी, नरेद्र बजाज, संजय यादव, सुशील गुप्ता, एसडीएम आर.एल. बागरी और पं. कृपाल पाठक उपस्थित रहे।

बमनपुरा में श्रद्धांजलि सभा

दमोह जिले के पटेरा ब्लॉक अंतर्गत बमनपुरा गांव में पंचायत मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने दिवंगत नेता बद्री प्रसाद पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं तथा पीड़ित परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी l

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

1 thought on “मंत्री प्रहलाद पटेल का दमोह प्रवास वरिष्ठ साहित्यकार पं. श्यामसुंदर दुबे से भेंट दमोह। पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल हटा पहुंचे, जहां उन्होंने वरिष्ठ साहित्यकार पं. श्यामसुंदर दुबे के निवास पर पहुंचकर उनका सम्मान किया। मंत्री पटेल ने पुष्पमाला, शाल और श्रीफल अर्पित कर दुबे जी का सम्मान किया तथा अपनी कृति “परिक्रमा कृपा सार” पुस्तक उन्हें भेंट की।”

Leave a Comment

Share This