—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—
*पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देशन में मुस्कान अभियान जारी*
*ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिक बालक को 24 घंटे के भीतर सुरक्षित किया दस्तयाब*

दमोह पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत तेज कार्रवाई करते हुए अपहृत नाबालिग बालक को 24 घंटे के भीतर राजस्थान के भीलवाड़ा से सुरक्षित दस्तयाब कर लिया।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजीत भदौरिया, नगर पुलिस अधीक्षक एच.आर. पाण्डेय, थाना प्रभारी रचना मिश्रा, चौकी प्रभारी रोहित द्विवेदी, तथा पुलिस टीम (प्रआर नीरज श्रीवास्तव, रामकुमार यादव, पूरनलाल अठ्या, अखिलेश छारी, सौरभ टंडन और साइबर सेल के आरक्षक मयंक दुबे) द्वारा की गई।
बालक को सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया गया। यह दमोह पुलिस की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई का उदाहरण है।







