Home » अपराध » Mp » *टिकरी बुजुर्ग में 3.50 किमी सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन*

*टिकरी बुजुर्ग में 3.50 किमी सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन*

—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—

*टिकरी बुजुर्ग में 3.50 किमी सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन*

*दमोह विधायक मलैया ने किया भूमिपूजन*

दमोह विधायक एवं पूर्व मंत्री जयंत कुमार मलैया ने टिकरी बुजुर्ग में लोक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत बादंकपुर-बलारपुर मार्ग से टिकरी बुजुर्ग, सिंगपुर, हलगजिया मार्ग के 3.50 किलोमीटर लंबे सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रवासियों ने सड़क निर्माण को गांव के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

इस अवसर पर पं. अखिलेश हजारी, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू ठाकुर, चटन पटेल, पप्पू लोधी, सुनील डबुल्या, बृजेश ठाकुर, ग्राम सरपंच सहित अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This