Home » अपराध » Mp » *दमोह में 3 नाबालिग छात्राएं स्कूल से लापता*

*दमोह में 3 नाबालिग छात्राएं स्कूल से लापता*

—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—

*दमोह में 3 नाबालिग छात्राएं स्कूल से लापता*

*बस स्टैंड–रेलवे स्टेशन–होटलों में रातभर खोजबीन, पुलिस CCTV खंगालने में जुटी*

*लापता नाबालिक को खोजने में कोतवाली पुलिस के लिए चुनौती*

दमोह। कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार को एक गंभीर और चिंताजनक मामला सामने आया, जब सरदार वल्लभभाई पटेल स्कूल की कक्षा 9वीं में पढ़ने वाली तीन नाबालिग छात्राएं रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गईं। घटना के सामने आते ही शहर में हड़कंप मच गया और पुलिस ने देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया।

**स्कूल पहुंचीं ही नहीं तीनों छात्राएं**

शनिवार सुबह जब शिक्षक उपस्थिति दर्ज कर रहे थे, तब पता चला कि तीनों छात्राएं कक्षा में नहीं पहुंची। परिजनों से संपर्क किया गया, जिसके बाद एक छात्रा का भाई स्कूल पहुंचकर आसपास तलाश करने लगा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
दूसरी दो छात्राओं के परिजनों को लगा कि बच्चियां शायद अपने स्तर पर घर लौट आएंगी, मगर पूरे दिन इंतजार के बाद भी वे घर नहीं पहुंचीं।

**शाम तक न लौटने पर FIR दर्ज**

देर शाम स्थिति गंभीर होती देख परिजन कोतवाली थाना पहुंचे और तीनों बच्चियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस की शुरुआती जांचमें घर जाकर रखे बैग, फिर सभी गायब

जांच में यह जानकारी सामने आई कि तीनों छात्राएं शनिवार सुबह स्कूल नहीं पहुंचीं वे पहले एक छात्रा के घर गईं वहां अपने स्कूल बैग रखे इसके बाद कहीं निकल गईं

लापता छात्राओं में एक समन्ना रैयतवारी क्षेत्र की है, जबकि दो धरमपुरा क्षेत्र की बताई गई हैं।

***लोकेशन बंद, फोन स्विच ऑफ***

घटनास्थल और आसपास की जांच में पाया गया कि तीनों छात्राओं के मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस नहीं हो रही, जिससे संभावनाएँ और जटिल हो गई हैं।

शहरभर में रातभर खोजबीन मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने शहर को अलर्ट मोड में डालते हुए व्यापक सर्च ऑपरेशन के आदेश दिए।

CSP एच.आर. पांडे, TI मनीष कुमार, चौकी प्रभारी रोहित पाठक सहित कई पुलिस टीमों ने बस स्टैंड रेलवे स्टेशन होटल व लॉज सुनसान क्षेत्र मुख्य बाजार शहर की गलियों

में रातभर सर्च अभियान चलाया। लेकिन कोई भी ठोस सुराग हाथ नहीं लगा।

**CCTV फुटेज खंगाले जा रहे, ट्रेन से बाहर जाने की आशंका**

पुलिस अब शहरभर के CCTV कैमरे खंगाल रही है।
संभावना है कि छात्राएं ट्रेन के जरिए शहर से बाहर जा चुकी हों, इसलिए GRP और रेलवे पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है।

**परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल**

तीनों परिवारों की महिलाओं की हालत बेहद खराब है। परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाई है कि बच्चियों को जल्द से जल्द सुरक्षित वापस लाया जाए।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि स्पेशल टीम लगातार काम कर रही है। किसी भी संभावित सुराग पर तुरंत कार्रवाई होगी।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This