Home » अपराध » Mp » *नैशनल लोक अदालत में विद्युत अनियमितता के 714 प्रकरणों का हुआ निपटारा*

*नैशनल लोक अदालत में विद्युत अनियमितता के 714 प्रकरणों का हुआ निपटारा*

—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—

*नैशनल लोक अदालत में विद्युत अनियमितता के 714 प्रकरणों का हुआ निपटारा*


दमोह। जिला न्यायालय दमोह में आयोजित नैशनल लोक अदालत के दौरान विद्युत अनियमितता से जुड़े कुल 714 प्रकरणों का आपसी समझौते के माध्यम से सफल निपटारा किया गया। इनमें 109 प्रकरण लिटिगेशन तथा 605 प्रकरण प्री-लिटिगेशन श्रेणी के शामिल रहे।

लोक अदालत के दौरान विद्युत अनियमितता संबंधी प्रकरणों में उपभोक्ताओं को 30 प्रतिशत तक की छूट प्रदान की गई, जिसका लाभ उठाते हुए बड़ी संख्या में लोगों ने अपने मामलों के निपटारे में उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता श्री अमित चौहान के नेतृत्व में कार्यपालन अभियंता श्री मोतीलाल साहू, समस्त वितरण केंद्रों के कनिष्ठ अभियंता एवं कार्यालय सहायक उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मध्यस्थता की भूमिका निभाते हुए प्रकरणों के त्वरित एवं सौहार्दपूर्ण निपटारे में विशेष योगदान दिया।

लोक अदालत के माध्यम से न केवल न्यायिक प्रक्रिया में तेजी आई, बल्कि उपभोक्ताओं को राहत भी मिली और विभागीय विवादों का समाधान आपसी सहमति से संभव हो सका।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This