—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—
*पुरानी रंजिश के चलते किशनगंज में दो पक्षों में लाठी-डंडों से मारपीट*
*वीडियो वायरल*
*किशनगंज गांव में डर का माहौल फैला रहे ऐसे असमाजिक तत्व*
पथरिया (दमोह)। पथरिया ब्लॉक अंतर्गत ग्राम किशनगंज में रविवार शाम करीब 5 बजे पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। किशनगंज बस स्टैंड पर शुरू हुई कहासुनी कुछ ही देर में लाठी-डंडों से मारपीट में तब्दील हो गई। घटना में गुप्ता और रजक परिवार के सदस्य आपस में भिड़ गए।
विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला करने लगे। इस मारपीट में दोनों पक्षों के करीब पांच लोग घायल हो गए।
घायलों में गुप्ता परिवार से प्रीति गुप्ता (45), जागेश्वर गुप्ता (73), भारती गुप्ता (34) और रोहित गुप्ता (18), सभी निवासी किशनगंज शामिल हैं। वहीं दूसरे पक्ष से जीतू उर्फ जितेंद्र रजक (26), निवासी किशनगंज घायल हुआ है।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सूचना मिलते ही सभी घायलों को इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी डॉक्टर अवंतिका श्रीवास्तव ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भर्ती किया।
नरसिंहगढ़ चौकी प्रभारी अभिषेक पटेल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं तथा वायरल वीडियो के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।









