Home » अपराध » Mp » *(सांसद एवं नगर परिषद अध्यक्ष ने किया प्रतियोगिता का उद्घाटन)*

*(सांसद एवं नगर परिषद अध्यक्ष ने किया प्रतियोगिता का उद्घाटन)*

—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—

*स्व. जीपी चौबे स्मृति संभागीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में खेले गए 07 मुकाबले*

*(सांसद एवं नगर परिषद अध्यक्ष ने किया प्रतियोगिता का उद्घाटन)*

**हिंडोरिया से सुजात खान की रिपोर्ट**

दमोह/हिण्डोरिया स्वर्गीय जीपी चौबे स्मृति संभागीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हिण्डोरिया में किया गया। उद्घाटन मुकाबला हिण्डोरिया एवं दमोह की टीमों के मध्य खेला गया, जिसमें हिण्डोरिया की टीम ने दमोह को 2-0 से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की। उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दमोह सांसद श्री राहुल सिंह एवं नगर परिषद अध्यक्ष ठा. हेमेंद्र सिंह उपस्थित रहे। अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फीता काटकर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। प्रथम मैच के रेफरी राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी दिलावर सिंह एवं मुन्नालाल कारपेंटर रहे, जबकि मैच के मुख्य रेफरी वॉलीबॉल खेल में महाकौरेफरत्न 2025 से सम्मानित राष्ट्रीय खिलाड़ी शैलेंद्र सोनी रहे।
इस अवसर पर सांसद राहुल सिंह ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि खेलकूद का मानव जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। खेल न केवल शारीरिक विकास करता है, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और चरित्र निर्माण में भी सहायक होता है, जो समाज और देश के निर्माण की मजबूत नींव रखता है।
आयोजक सुधांशु चौबे ने बताया कि यह दो दिवसीय प्रतियोगिता है, जिसमें आर्मी बटालियन सागर, मकरोनिया, दमोह सीनियर एवं जूनियर, हिण्डोरिया सीनियर एवं जूनियर, बंसोली, चंडी चोपड़ा, लखरोनी, जीएस बो तराई, आरएस बोथराई, माइसेम नरसिंहगढ़, बिलानी शाहपुर, पथरिया, बड़ी देवी सहित अनेक नामी-गिरामी टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता में कमेंट्री सुजात खान, संदीप जोशी एवं शिवानी पटेल द्वारा की जा रही है। प्रतियोगिता के दोनों सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबले 25 दिसंबर 2025 को बगिया मैदान में खेले जाएंगे। चौबे ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों के लिए भोजन, आवास, पेयजल एवं किराए की समुचित व्यवस्था की गई है। मैच के दौरान टीआई धर्मेन्द्र उपाध्याय, निप्पी चौरसिया, धर्मेन्द्र चौरसिया, नत्थू जोशी, मुरलीधर चौरसिया, चतुर्भुज चौरसिया, अक्षय चौबे, टिल्लू चौबे, राकेश अकेला, कय्यूम खान, हफीज भाईजान सहित फ्रेंड्स क्लब के खिलाड़ी एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This