—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—
*बटियागढ़ वितरण केंद्र अंतर्गत बेलखेड़ी टपरिया में लो वोल्टेज की समस्या का समाधान*
दमोह।
बटियागढ़ वितरण केंद्र अंतर्गत बेलखेड़ी टपरिया क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही लो वोल्टेज की समस्या का अंततः समाधान कर दिया गया है। इस समस्या के चलते क्षेत्र के लगभग 28 उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, जिससे दैनिक कार्यों के साथ-साथ कृषि एवं घरेलू गतिविधियां भी प्रभावित हो रही थीं।
उपभोक्ताओं की लगातार शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सहायक अभियंता श्री संदीप पटेल द्वारा इस समस्या पर त्वरित संज्ञान लिया गया। अधीक्षण अभियंता श्री अमित चौहान एवं कार्यपालन अभियंता श्री प्रवीण कुल्हरे के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में दिनांक 08 जनवरी 2026 को आवश्यक तकनीकी कार्रवाई की गई।
कार्यवाही के अंतर्गत क्षेत्र में स्थापित 25 केवी डीटीआर को हटाकर उसकी जगह 63 केवी क्षमता का नया डीटीआर लगाया गया। डीटीआर परिवर्तन के पश्चात क्षेत्र में विद्युत वोल्टेज की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है और लो वोल्टेज की समस्या पूरी तरह समाप्त हो गई है।
इस सुधारात्मक कार्य से बेलखेड़ी टपरिया क्षेत्र के लगभग 28 उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिला है। उपभोक्ताओं ने विद्युत विभाग द्वारा की गई त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई पर संतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार प्रकट किया है।







