Home » अपराध » Mp » *दमोह जिले में गरीबों के लिए राहत पहल: हथनी निवासी लकी तोमर चला रहे निशुल्क एंबुलेंस सेवा*

*दमोह जिले में गरीबों के लिए राहत पहल: हथनी निवासी लकी तोमर चला रहे निशुल्क एंबुलेंस सेवा*

—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—

*दमोह जिले में गरीबों के लिए राहत पहल: हथनी निवासी लकी तोमर चला रहे निशुल्क एंबुलेंस सेवा*


दमोह। जिले में जरूरतमंद और गरीब मरीजों के लिए एक सराहनीय पहल सामने आई है। हथनी निवासी समाजसेवी लकी तोमर द्वारा आपातकालीन परिस्थितियों में मरीजों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निशुल्क एंबुलेंस सेवा शुरू की गई है।

लकी तोमर ने बताया कि उनकी एंबुलेंस सेवा पूरी तरह सेवा भाव से संचालित की जा रही है।

इस पहल के तहत मरीजों से किसी प्रकार का किराया नहीं लिया जाएगा, केवल डीजल का खर्च मरीज या परिजन को वहन करना होगा। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग अक्सर इलाज के अभाव में परेशान हो जाते हैं, ऐसे में यह सेवा उनके लिए जीवन रक्षक साबित हो सकती है।

यह एंबुलेंस सेवा दमोह से जबलपुर, सागर, भोपाल, इंदौर और नागपुर जैसे बड़े चिकित्सा केंद्रों तक मरीजों को पहुंचाने के लिए उपलब्ध रहेगी। आकस्मिक स्थिति में जरूरतमंद व्यक्ति केवल डीजल खर्च पर एंबुलेंस की सुविधा ले सकते हैं।

समाजसेवी लकी तोमर का कहना है कि उनका उद्देश्य किसी प्रकार का लाभ कमाना नहीं, बल्कि गरीब और असहाय लोगों को समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। क्षेत्र में उनकी इस पहल की आमजन द्वारा सराहना की जा रही है।

आपातकालीन स्थिति में एंबुलेंस सेवा के लिए संपर्क करें:
लकी तोमर, हथनी निवासी
📞 मोबाइल नंबर: 8103288684

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This