Home » अपराध » Mp » *16 जनवरी से 1 फरवरी तक आयोजित होगा बुंदेली दमोह महोत्सव 2026*

*16 जनवरी से 1 फरवरी तक आयोजित होगा बुंदेली दमोह महोत्सव 2026*

—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—

*16 जनवरी से 1 फरवरी तक आयोजित होगा बुंदेली दमोह महोत्सव 2026*

दमोह।
बुंदेली गौरव न्यास के तत्वावधान में बुंदेली दमोह महोत्सव 2026 का भव्य आयोजन 16 जनवरी से 1 फरवरी 2026 तक तहसील ग्राउंड, दमोह में किया जाएगा।

यह महोत्सव विगत 12 वर्षों से निरंतर आयोजित होता आ रहा है और बुंदेलखंड की संस्कृति, लोककला, परंपरा एवं व्यापार को सशक्त मंच प्रदान करता रहा है।

महोत्सव में आने वाले दर्शकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गौरव न्यास द्वारा निःशुल्क ई-रिक्शा सेवा संचालित की जाएगी।

जिन स्थानों पर वाहनों की पार्किंग होगी, उसकी जानकारी सूचना माध्यमों के जरिए पहले ही उपलब्ध कराई जाएगी।

पार्किंग स्थल से मेला प्रांगण तक दर्शकों को ई-रिक्शा से पूरी तरह निःशुल्क लाया-ले जाया जाएगा। सभी ई-रिक्शा पर “गौरव न्यास” अंकित रहेगा, जिससे पहचान बनी रहे।

स्थानीय व्यापारियों और दुकानदारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दुकान किराये में 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। दुकानों की दरें इस प्रकार निर्धारित की गई हैं—

12 × 18 फीट की दुकान: ₹30,000

9 × 9 फीट की दुकान: ₹17,000

दुकानों के संचालन हेतु डिजिटल मनी क्यूआर कोड सिस्टम लागू किया जाएगा, जिससे लेन-देन पारदर्शी और सुरक्षित रहेगा।

महोत्सव के दौरान बुंदेली संस्कृति से जुड़ी अनेक रंगारंग प्रस्तुतियां आयोजित की जाएंगी। आयोजन में विभिन्न सांस्कृतिक विभूतियों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी तथा उनका सम्मान भी किया जाएगा।

इसके साथ ही बुंदेली व्यंजन महोत्सव, रंगोली प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता, नित्य सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य कई आकर्षक आयोजन शामिल रहेंगे।

विशेष आकर्षण के रूप में इस वर्ष “बुंदेली व्यंजन और परंपरा” को भी महोत्सव का हिस्सा बनाया गया है।

मनोरंजन के लिए झूले, खेल एवं अन्य आकर्षक साधन लगाए जाएंगे, जो बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को आकर्षित करेंगे।

मेले में विभिन्न प्रकार की दुकानें भी लगाई जाएंगी, जिससे दमोह जिले सहित आसपास के क्षेत्रों के लोग भरपूर आनंद ले सकें और लाभ उठा सकें।

इन सभी जानकारियों को लेकर आयोजित पत्रकार वार्ता में बुंदेली गौरव न्यास के पदाधिकारियों ने महोत्सव की विस्तृत रूपरेखा साझा करते हुए आमजन से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर बुंदेली संस्कृति के इस उत्सव को सफल बनाने की अपील की।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This