Home » अपराध » Mp » *सिद्ध पंडा बाबा धाम में सात दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ का भव्य आयोजन*

*सिद्ध पंडा बाबा धाम में सात दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ का भव्य आयोजन*

—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—

*सिद्ध पंडा बाबा धाम में सात दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ का भव्य आयोजन*

**तेंदूखेड़ा से मुकेश जैन की रिपोर्ट**

दमोह/तेंदूखेड़ा–झलोन। नगर से लगभग 10 किलोमीटर दूर दमोह–जबलपुर मार्ग पर स्थित प्रसिद्ध सिद्ध स्थल सिद्ध पंडा बाबा धाम में मकर संक्रांति पर्व के शुभ अवसर पर 14 जनवरी से 20 जनवरी तक सात दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ का भव्य एवं दिव्य आयोजन किया जा रहा है।

इस धार्मिक अनुष्ठान को लेकर क्षेत्र में श्रद्धा, आस्था और उत्साह का विशेष वातावरण व्याप्त है।

यज्ञ में दूर-दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं। 16 जनवरी को भगवान श्री लक्ष्मी नारायण का पुष्पों द्वारा विधिवत पूजन-अर्चन मुख्य यजमान गुड्डू दुबे एवं कमलेश साहू द्वारा संपन्न किया गया।

साथ ही यज्ञ मंडप का विधिवत पूजन भी किया गया।

यज्ञ कर्म का संचालन प्रख्यात विद्वान पंडित आनंद कृष्ण शास्त्री (रोसरा) द्वारा किया जा रहा है। यज्ञ में श्री सूक्त एवं पुरुष सूक्त के मंत्रोच्चार के साथ प्रतिदिन 1000 आहुतियां अर्पित की जा रही हैं।

आयोजन के अंतर्गत समिति द्वारा श्रद्धालुओं के लिए विशाल खिचड़ी प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी की गई है।

इस अवसर पर समिति सदस्य कमलेश शर्मा, भगवान सिंह सिंनगोरी, बृजेश यादव, रघुनाथ पाल, राकेश शर्मा, राजू यादव, बसंत यादव, संजय गुरु एवं सुनील साहू ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस पुनीत यज्ञ में सहभागिता करने की अपील की है।

उल्लेखनीय है कि सिद्ध पंडा बाबा धाम एक प्राचीन एवं सिद्ध धार्मिक स्थल है, जहां स्थित सिद्ध झिरिया में वर्ष भर जल प्रवाहित रहता है। मान्यताओं के अनुसार अज्ञातवास के दौरान पांडवों ने इस स्थल पर निवास किया था।

प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु यज्ञ दर्शन हेतु धाम पहुंच रहे हैं।

पंडा बाबा समिति ने समस्त धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस पुण्य आयोजन में भाग लें एवं धर्म लाभ अर्जित करें l

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This