—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—
*बुंदेली मेला में कस्तूरबा गांधी छात्रावास टोरी की बालिकाओं की शानदार प्रस्तुति, दर्शक झूम उठे*
दमोह में आयोजित बुंदेली मेला महोत्सव में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास टोरी की छात्राओं ने अपनी मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीत लिया।
छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत “भारत माता” की भावनात्मक थीम पर आधारित गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया, जिसे देखकर पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं का आत्मविश्वास, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम मंच पर स्पष्ट रूप से झलक रहा था।
“संविधान तेरी रोशनी से जग है उजियारा” जैसे प्रेरणादायक संदेश के माध्यम से प्रस्तुत नृत्य ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। छात्राओं की यह प्रस्तुति बुंदेली उत्सव का प्रमुख आकर्षण बनी।
इस उत्कृष्ट प्रस्तुति की सफलता का श्रेय कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास टोरी की अधीक्षिका सुश्री यशवंती मोहबे को दिया गया, जिनके कुशल मार्गदर्शन, सतत अभ्यास और प्रेरणा से छात्राओं ने यह सराहनीय प्रदर्शन किया।
दर्शकों एवं मंचासीन अतिथियों ने बालिकाओं के साथ-साथ अधीक्षिका सुश्री मोहबे की भी-प्रशंसा की।
बुंदेली मेला महोत्सव न्यास एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष द्वारा छात्राओं एवं अधीक्षिका को शील्ड एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
यह सम्मान छात्राओं के लिए भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा का स्रोत बनेगा।
इस अवसर पर डीपीसी मुकेश द्विवेदी ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक, रचनात्मक एवं मनोरंजनात्मक गतिविधियाँ अत्यंत आवश्यक हैं।
उन्होंने छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रस्तुतियाँ बच्चों के आत्मविश्वास, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता को निखारती हैं।
बालिकाओं की भावपूर्ण और सशक्त प्रस्तुति से इतने प्रभावित हुए कि बुंदेली मेला उत्सव समिति के प्रभारी एवं पदाधिकारी स्वयं को मंच पर जाकर छात्राओं के साथ फोटो खिंचवाने से नहीं रोक सके।
मंच पर ही समिति सदस्यों ने छात्राओं के साथ स्मृति-चित्र लिए, उनकी प्रशंसा की और तालियों के साथ बच्चों का उत्साह एवं मनोबल बढ़ाया।
कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय ने छात्राओं की प्रतिभा की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।








