—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—
*श्री शिव साईं मंदिर से राम गंगा यात्रा का भव्य शुभारंभ, 50 तीर्थयात्री हुए रवाना*
दमोह। श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिक उल्लास के वातावरण में श्री शिव साईं मंदिर, बेलाताल से राम गंगा यात्रा का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस पावन अवसर पर 50 श्रद्धालु विशेष बस द्वारा तीर्थयात्रा के लिए रवाना हुए।
यात्रा का शुभारंभ मंदिर परिसर में पुजारी पं. श्री कमलेश्वरानंद जी महाराज के सान्निध्य में विधिवत पूजा-अर्चना, मंत्रोच्चार एवं मंगल कामनाओं के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम और हर-हर गंगे के जयघोष के साथ यात्रा की शुरुआत की, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया।
यह राम गंगा यात्रा 21 जनवरी से 24 जनवरी 2026 तक आयोजित की जा रही है। यात्रा के प्रथम चरण में श्रद्धालु चित्रकूट पहुंचकर कामतानाथ भगवान की परिक्रमा, मंदाकिनी नदी में पवित्र स्नान एवं प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन करेंगे। इसके पश्चात प्रयागराज में वसंत पंचमी के पावन अवसर पर गंगा स्नान, लेटे हनुमान जी के दर्शन एवं सत्संग कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे।
यात्रा के अगले पड़ाव में श्रद्धालु मैहर में मां शारदा के दर्शन करेंगे तथा अंत में बांदकपुर पहुंचकर देवाधिदेव महादेव श्री जागेश्वरनाथ जी के दर्शन कर गंगाजल से अभिषेक करेंगे।
आयोजकों द्वारा यात्रियों के लिए ठहराव, भोजन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने इस आयोजन को आध्यात्मिक शांति और धार्मिक अनुभूति से परिपूर्ण बताते हुए आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
*एमपी अपडेट न्यूज़ टीम के सभी साथी गण आपके मंगलमय यात्रा की कामना करते हैं*







