—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—
*झलौन में एसआईआर बैठक के दौरान झापन घाट पुल मुद्दे पर मंत्री के त्वरित निर्देश*
*डायवर्सन निर्माण के लिए 5 करोड़ का प्रस्ताव प्रक्रियाधीन, शीघ्र समाधान का आश्वासन*
*मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी की दरिया दिली या अपना प्रेम*
***तेंदूखेड़ा से मुकेश जैन की रिपोर्ट***
दमोह/ तेंदूखेड़ा झलौन में गुरुवार को आयोजित एसआईआर (SIR) बैठक के दौरान मध्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी का आगमन हुआ। बैठक में झलौन क्षेत्र की एक गंभीर एवं जनहित से जुड़ी समस्या— बियारमा नदी पर स्थित झापन घाट पुल— को प्रमुखता से उठाया गया।
उल्लेखनीय है कि यह पुल 30 जुलाई 2025 को हुई अत्यधिक वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त होकर टूट गया था, जिसके चलते क्षेत्र की यातायात व्यवस्था पूरी तरह बाधित हो गई है। पुल टूटने से झलौन सहित आसपास के दर्जनों गांवों के नागरिकों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री श्री लोधी ने बताया कि झापन घाट पुल के पुनर्निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है तथा निर्माण हेतु स्वीकृत होने वाली राशि वर्तमान में प्रक्रियाधीन है। उन्होंने कहा कि राशि स्वीकृत होते ही तत्काल डायवर्सन मार्ग का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाएगा, जिससे क्षेत्र में आवागमन पुनः सुचारू हो सके।
एमपीआरडीसी प्रबंधक से मौके पर चर्चा
स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं सेक्टर कार्यकर्ताओं की मांग को गंभीरता से लेते हुए मंत्री श्री लोधी ने मौके पर ही एमपीआरडीसी प्रबंधक नितिन बरबे से दूरभाष पर चर्चा की।
प्रबंधक श्री बरबे ने जानकारी दी कि नए ओवरब्रिज के निर्माण में लगभग दो से तीन वर्ष का समय लग सकता है, किंतु वर्तमान हालात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु डायवर्सन मार्ग निर्माण के लिए जीएसटी सहित लगभग 5 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है, जो स्वीकृति की प्रक्रिया में है।
व्हाट्सएप पर प्रस्ताव मंगवाकर विधानसभा में उठाने के निर्देश
मंत्री श्री लोधी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि संबंधित प्रस्ताव पत्र उन्हें तत्काल व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा जाए, ताकि वे विधानसभा में संबंधित विभाग एवं मंत्री के समक्ष यह विषय रखकर शीघ्र स्वीकृति दिलाने का प्रयास कर सकें।
उन्होंने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि झापन घाट पुल पर डायवर्सन मार्ग जल्द से जल्द चालू कराने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे, जिससे जनता को राहत मिल सके।
ये रहे उपस्थित जनप्रतिनिधि
इस अवसर पर जिला मंत्री भारत सिंह लोधी, वरिष्ठ नेता खिलान सिंह लोधी, अशोक जैन, मंडल अध्यक्ष संग्राम सिंह, पूर्व सरपंच अमान सिंह, अजय सिंह, बेड़ी सिंह, हरेंद्र पाल, अनिल यादव, गोकुल खरे, तुलसीराम यादव, देवी, मुकेश साहू, मुकेश पटेल सहित एसआईआर सर्वे के प्रभारी एवं बीएलए-2 उपस्थित रहे।
नवनिर्मित मकान का उद्घाटन
इसी कार्यक्रम के दौरान मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी द्वारा मुकेश साहू के नवनिर्मित मकान का उद्घाटन भी किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मंत्री ने पुनः एमपीआरडीसी प्रबंधक से चर्चा कर निर्देश दिए कि अब तक की गई समस्त प्रक्रिया का विस्तृत विवरण शीघ्र उपलब्ध कराया जाए, ताकि शासन स्तर पर त्वरित निर्णय सुनिश्चित किया जा सके।


















