—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—
*दमोह पुलिस की बड़ी कामयाबी*
*सर्किट हाउस के पास घेराबंदी कर दबोचे दो युवक*
*अवैध पिस्टल और कट्टा बरामद*
दमोह। जिला पुलिस द्वारा अवैध हथियारों के सौदागरों और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत कोतवाली थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करते हुए दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पिस्टल, देशी कट्टा और एक कार बरामद की गई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह पूरी कार्रवाई दमोह पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अंजाम दी गई।
25 जनवरी 2026 को कोतवाली थाना प्रभारी मनीष कुमार को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि ‘मोला अली की पहाड़ी’ स्थित सर्किट हाउस के पीछे कुछ युवक अवैध हथियारों के साथ किसी बड़ी वारदात की फिराक में हैं।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने एक विशेष टीम का गठन किया और मौके पर दबिश दी। पुलिस को देखकर आरोपियों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए उन्हें चारों तरफ से घेरकर पकड़ लिया।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान लकी यादव (22 वर्ष, निवासी ग्राम एरोरा) और अजय शुक्ला (21 वर्ष, निवासी जबलपुर नाका) के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान पुलिस ने इनके पास से
* एक 32 बोर की पिस्टल
* एक 12 बोर का देशी कट्टा
* एक जिंदा कारतूस
इसके अलावा, अपराध में प्रयुक्त एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार (क्रमांक MP 20 CG 1118) को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। जप्त किए गए हथियारों और वाहन की कीमत लाखों में बताई जा रही है।
कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 64/26 दर्ज करते हुए आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 तथा मोटर व्हीकल एक्ट (MV Act) की धारा 130, 177(3) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी ये हथियार कहाँ से लाए थे और इनका उपयोग किस उद्देश्य के लिए किया जाना था।
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी मनीष कुमार, सउनि अलजार सिंह, प्र.आर. अभिषेक चौबे, अजीत दुबे, कलीम खान, देवेन्द्र रैकवार, महेश यादव, और आरक्षक नरेन्द्र पटेरिया, ब्रजेन्द्र मिश्रा व आकाश पाठक की सराहनीय भूमिका रही।







