Home » अपराध » Mp » *संकल्प का सम्मान*

*संकल्प का सम्मान*

—प्रधान संपादक पंडित संदीप शर्मा एमपी अपडेट न्यूज़ दमोह—

*संकल्प का सम्मान*

*52 बार रक्तदान और मरणोपरांत देहदान के संकल्प पर दीपक जैन हुए सम्मानित*


दमोह।
गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित भव्य सम्मान समारोह में मानव सेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान देने वाले श्री दीपक जैन (A+) को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। श्री जैन पिछले कई वर्षों से समाजहित में हर तीन माह में नियमित रक्तदान कर रहे हैं और अब तक 52 बार रक्तदान कर सैकड़ों जरूरतमंदों को जीवनदान दे चुके हैं।

इसके साथ ही उन्होंने मरणोपरांत देहदान एवं नेत्रदान का भी संकल्प लिया है, जो उन्हें समाज के लिए एक प्रेरणास्रोत बनाता है।

सम्मान समारोह में पूर्व वित्त मंत्री एवं दमोह विधायक आदरणीय श्री जयंत मलैया, मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री श्याम शिवहरे, दमोह कलेक्टर श्री सुधीर कोचर तथा दमोह पुलिस अधीक्षक श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने श्री दीपक जैन को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया और उनके सेवाभावी कार्यों की मुक्तकंठ से सराहना की।

इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि आज के समय में जब स्वार्थ और उदासीनता बढ़ती जा रही है, तब दीपक जैन जैसे लोग समाज में मानवता, संवेदना और सेवा भावना को जीवित रखे हुए हैं।

नियमित रक्तदान से जहां अनेक जिंदगियां बचाई जा सकती हैं, वहीं देहदान और नेत्रदान का संकल्प चिकित्सा विज्ञान और समाज दोनों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

सम्मान ग्रहण करते हुए श्री दीपक जैन ने विनम्रता के साथ कहा—
“मैं स्वयं को किसी बड़े कार्य का कर्ता नहीं मानता। मैं तो केवल निमित्त मात्र हूं। यह सब भगवान की कृपा और आप सभी के आशीर्वाद का ही परिणाम है कि मैं निरंतर रक्तदान कर पा रहा हूं।”

उन्होंने बताया कि उनका 52वां रक्तदान 20 जनवरी 2026 को संपन्न हुआ, जबकि 53वां रक्तदान 20 अप्रैल 2026 को प्रस्तावित है। श्री जैन का जीवन मंत्र है—
“जीते जी रक्तदान, जाते-जाते नेत्रदान और देहदान।”

कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने श्री जैन के इस संकल्प की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे व्यक्तित्व नई पीढ़ी को सेवा, त्याग और सामाजिक उत्तरदायित्व की दिशा में प्रेरित करते हैं।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर हुआ यह सम्मान समारोह न केवल एक व्यक्ति के संकल्प का सम्मान था, बल्कि समाज को यह संदेश भी देता है कि एक जागरूक नागरिक अपने संकल्प से कई जिंदगियों को रोशन कर सकता है।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This