*RDSS केंद्र सरकार की योजनाओं पर लगा रहे मिलकर चूना*
*स्टार डेल्टा कंपनी पर अवैध वसूली के गंभीर आरोप, किसानों में आक्रोश*
दमोह। जिले में कार्यरत स्टार डेल्टा कंपनी एक बार फिर विवादों में घिर गई है। ग्रामीणों और किसानों का आरोप है कि कंपनी ने कई गांवों में नियमानुसार सर्वे किए लेकिन डीपीआर (DPR) स्थापित किए और इसके एवज में किसानों से लाखों रुपये वसूले।
मामला सामने आने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में आक्रोश का माहौल है।
ग्रामीणों के अनुसार राजा पटना, टोरी इमलिया, जमादार देवरी जैसे गांवों में डीपीआर लगाने के नाम पर हजारों रुपये लिए गए। किसानों का कहना है कि जिन्होंने पैसा दिया, केवल उनके खेतों में ही डीपीआर लगाई गई, जबकि सर्वे, के दौरान स्वीकृति की प्रक्रिया पूरी की गई।
और dpr रखने पर लाखों की अवैध वसूली की गई
किसानों ने आरोप लगाया कि अमित डेहरिया और छोटू लोधी नामक व्यक्तियों के जरिए कई गांवों में धनराशि वसूली गई।
स्थानीय बिचौलियों की भूमिका इस सुनियोजित योजना में अहम बताई जा रही है।
मीडिया के माध्यम से खबर प्रकाशित की गई जिसमें एक वीडियो में किसानों ने बताया कि उन्होंने डीपीआर लगवाने के लिए सोने-चांदी के जेवर तक गिरवी रख दिए,
**न्यूज़ टीम की पड़ताल में चौंकाने वाले खुलासे**
न्यूज़ टीम की पड़ताल में पता चला कि जिले के अन्य गांवों में भी इसी तरह के मामले सामने आए। किसानों ने कैमरे पर बताया कि निजी कंपनी के कथित कर्मचारियों और ठेकेदारों द्वारा उनसे लाखों रुपये वसूले गए।
ग्रामीणों का सवाल है कि जहां सरकार किसानों को सम्मान देने की बात करती है, वहीं निजी कंपनियों द्वारा किसानों का आर्थिक शोषण किसके संरक्षण में हो रहा है।
*पूर्व शिकायतों के बावजूद कार्रवाई नदारद या लीपा पोती*
किसानों ने बताया कि इस प्रकार की शिकायतें पहले भी मीडिया और संबंधित विभागों तक पहुंच चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उनका आरोप है कि अधिकारियों की उदासीनता के कारण अवैध वसूली का सिलसिला लगातार जारी है l
कई अन्य गांवों में भी इसी तरह के मामले सामने आ रहे हैं, जिससे क्षेत्र में असंतोष और चिंता बढ़ रही है।
ग्रामीण किसानो ने उच्चस्तरीय और निष्पक्ष जांच की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो वे संबंधित विभाग और शासन स्तर पर शिकायत दर्ज कर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
बिगत दिनों पहले जो जांच हुई थी उच्च अधिकारियो ने किस प्रकार की जांच की या लीपा पोती कर दी थी l
किसानों के पैसे वापस करवाए गए या नहीं या अभी जांच चल ही रही है l
*आज दिनांक को 3:00 बजे दी डी मोतीलाल साहू से मिलकर बात हुई तो उन्होंने कहा रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी है रिपोर्ट में किसानों ने कहा ऐसा कुछ भी नहीं हुआ*
SE को फोन लगाया तो उन्होंने यह कहा कि अभी जांच के निर्देश दिए हैं अभी रिपोर्ट नहीं आई है जो रिपोर्ट आएगी आपके साथ शेयर किया जाएगा
पिक्चर अभी बाकी सारे सबूत और लोगों के नाम सार्वजनिक अगली खबर में किए जाएंगे l
*गज़ब Mpeb अधिकारी और स्टार डेल्टा कंपनी*
*चोर चोर मोसेरे भाई निकल*
*विस्तृत खबर सभी एविडेंस साबूदों के तहत अमित डेहरिया छोटू सिंह लोधी और प्रदीप सिंह गहरे घेरे में*
*इंदौर उज्जैन भोपाल में प्लांट लिए गए प्रदीप सिंह*
*पिक्चर अभी बाकी है एविडेंस हम देंगे*
*अगली खबर में काले कारनामे मीडिया के माध्यम से प्रेषित किए जाएंगे*
*जांच सवालों के घेरे में गज़ब जांच और अधिकारी*
















