Home » Uncategorized » रामनवमी के अवसर को लेकर जवारे विसर्जन स्थल का लिया जाएजा

रामनवमी के अवसर को लेकर जवारे विसर्जन स्थल का लिया जाएजा

*एसडीएम, सीएसपी सहित विभागों के अधिकारियों ने कल निकलने वाली वाहन रैली,जबारों विर्सजन स्थल और रामनवमी को लेकर लिया जायजा*

दमोह.रामनवमीं के अवसर पर तैयारियां अंतिम चरणों में तमाम हिंदू संगठनों और आयोजकों द्वारा की जा रही है. इसी को लेकर दमोह कलेक्टर श्री कोचर और पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी के निर्देशन में एसडीएम दमोह आरएल बागरी, अभिषेक तिवारी, यातायात थाना प्रभारी दलबीर सिंह मार्को, नगर पालिका से उपयंत्री जितेंद्र पटेल, विकास तिवारी, पीडब्ल्यूडी विभाग, विद्युत विभाग ने पहुंचकर जायजा लिया. जहां एसडीएम ने सभी विभाग के अधिकारियों को तत्काल व्यवस्था करने के निर्देशदिए. बता दे की एसडीएम ने सर्वप्रथम सिटी नल पहुंचकर विद्युत विभाग को बिजली तार और व्यवस्थित करने के निर्देश दिए.इधर घंटा घर से लेकर मोरगंज गल्ला मंडी, समन्ना तक का भी जायजा लिया. जहां कल निकलने वाली वाहन रैली और रविवार को रामनवमी के अवसर पर विशेष व्यवस्थाएं मुहिया कराई जा रही हैं.
साथ ही जवारो विसर्जन तालाबों का निरीक्षण किया, जहां नगर पालिका और आपदा प्रबंधन को व्यवस्थाओं बनाने के निर्देश दिए.इस अवसर पर हिंदू संगठन के शोभित गुप्ता के अलावा और संगठन के कार्यकर्ता मौजूद थे l

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This